Move to Jagran APP

PM Speech Highlights: चुनावी बेला में हिमाचल से अपनापन दर्शा गए मोदी, 32 मिनट के भाषण की 11 प्रमुख बातें

Narendra Modi Himachal Rally प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्‍स सहित चार परियोजनाओं की सौगात देने के बाद 32 मिनट तक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अपनत्‍व दिखाने की कोशिश की।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Wed, 05 Oct 2022 04:52 PM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:54 PM (IST)
PM Speech Highlights: चुनावी बेला में हिमाचल से अपनापन दर्शा गए मोदी, 32 मिनट के भाषण की 11 प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर में रैली को संबोधित करते हुए।

बिलासपुर, आनलाइन डेस्‍क। Narendra Modi Himachal Rally, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिलासपुर में एम्‍स सहित चार परियोजनाओं की सौगात देने के बाद 32 मिनट तक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अपनत्‍व दिखाने की कोशिश की। हिमाचल का बेटा होने सहित प्रदेश की रोटी खाने की बात पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही। पीएम मोदी के भाषण की 11 प्रमुख बातें

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: PM Himachal Visit Live: कुल्‍लू दशहरा में पीएम को देखने के लिए मची होड़, ग्रिल टूटने से बच्‍ची घायल, मोदी ने पूछा हाल

  1. पीएम मोदी ने श्रीनयना देवी माता के जयकारे के साथ संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा बिलासपुर वालों आपकी वजह से दर्शन करने का मौका मिला।
  2. पीएम मोदी ने उपहार में मिले रणसिंघे को फूंक कर हिमाचल में चुनावी रणभेरी भी बजा दी। पीएम ने कहा विजयदशमी पर रणसिंघा फूंकने का अवसर मिला है, अब तो विजय तय है।
  3. बिलासपुर को शिक्षा व स्वास्थ्य का डबल गिफ्ट मिला है। पीएम मोदी ने स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान एम्‍स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन किया।
  4. पीएम मोदी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का भी जिक्र किया। चुनावी बेला में धूमल को यादकर पीएम मोदी ने दूर का संदेश दिया। मोदी ने कहा बिलासपुर में नड्डा व धूमल के साथ कई कार्यक्रम किए। एक समय था, जब धूमल जी के साथ पैदल घूमते थे।

  5. पीएम मोदी ने कहा प्रदेश का विकास जनता की बदौलत हुआ है। जनता ने अच्‍छे नेता चुनकर आगे भेजे इसी कारण विकास में कोई रोढ़ा नहीं अटका। एम्‍स आपके वोट की ताकत से बना है।
  6. अच्छी सड़क व स्वास्थ्य संस्थान बड़े शहरों में होते थे, पहाड़ी प्रदेशों की अनदेखी होती थी। लोगों व बच्चों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। आज एम्स, आईआईटी जैसे संस्थान डबल इंजन सरकार से संभव हुए। पहले सरकारें शिलान्यास के पत्थर लगाती थी पांच साल बाद ढूंढने पड़ते थे। लेकिन अब शिलान्‍यास व उद्घाटन दोनों हो रहे हैं।
  7. पीएम मोदी ने कहा व‍ि हिमाचल के बेटे हैं। पहले हिमाचल को कोई नहीं पूछता था। अब हिमाचल का बेटा है। अटकना, लटकना ओर फटकना चला गया है। पीएम मोदी ने कहा हिमाचल वीरों की धरती मैंने यहां की रोटी खाई है।
  8. प्रधानमंत्री ने कहा केंद्र का स्वास्थ्य मंत्रालय भी बधाई का पात्र है। हिमाचल में निर्माण कार्य आसान नहीं है। मैदान में एक घंटे में होने वाले काम को यहां एक दिन लगता है। कोरोना के बावजूद आज एम्स तैयार है।
  9. मोदी ने कहा हिमाचल में मेडिकल पर्यटन की अपार संभावना है। देश दुनिया के लिए हिमाचल आरोग्य व पर्यटन का हब बनेगा।
  10. आयुष्मान कार्ड से 3 करोड़ लोगों का उपचार हुआ है। सरकार की योजनाओं का सबसे अधिक लाभ माता बहनों व बेटियों को मिला है। मेरी माता बहनें उपचार से वंचित रहे तो ये बेटा किस काम का हुआ। 50 प्रतिशत लाभार्थी मातृशक्ति है।
  11. पीएम मोदी ने कहा जयराम व उनकी टीम की देश भर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की चर्चा हो रही है। मोदी ने कहा शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने के लिए जयराम बधाई के पात्र हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.