Move to Jagran APP

मेजर मनकोटिया बोले, कांग्रेस से वापसी का प्रस्‍ताव आया, 2022 का विधानसभा चुनाव शाहपुर से ही लड़ेंगे

Major Vijay Singh Mankotia पूर्व मंत्री एवं पूर्व सैनिक लीग के प्रदेश अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने अपने निवास स्थान तियारा में खुला ऐलान किया कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव शाहपुर क्षेत्र से लड़ेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी से वापसी के लिए प्रस्ताव आया है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 08:59 AM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 09:04 AM (IST)
मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने खुला ऐलान किया कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव शाहपुर क्षेत्र से लड़ेंगे।

गगल, संवाद सहयोगी। Major Vijay Singh Mankotia, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सैनिक लीग के प्रदेश अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने अपने निवास स्थान तियारा में खुला ऐलान किया कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव शाहपुर क्षेत्र से लड़ेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी से वापसी के लिए प्रस्ताव आया है, जिस पर शीघ्र विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनाव में एकत्रित होना होगा। उन्होंने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय विपक्ष यानी कांग्रेस प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर नजर आ रही है।

loksabha election banner

शाहपुर में फोरलेन से पेश हो रही समस्या के बारे पूछे गए मनकोटिया ने बताया उन्होंने नेशनल हाईवे फोरलेन विभाग के निदेशक से दूरभाष पर बात की है तथा कि वह शीघ्र शाहपुर क्षेत्र का दौरा करके कोई ऐसा रास्ता निकालें कि शाहपुर के दुकानदारों व लोगों को उजाड़ीकरण का मुंह न देखना पड़े।

मनकोटिया ने बताया निदेशक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह एक या दो दिन में शाहपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। मनकोटिया ने चेतावनी दी है कि शाहपुर के बाशिंदों को किसी कीमत पर नहीं उजड़ने नहीं दिया जाएगा। वह पहले भी शाहपुर की जनता के साथ खड़े थे और आज भी उनके सुख दुख में खड़े हैं।

उन्होंने कहा वह शाहपुर से चुनाव लड़ेंगे और जनता का विश्वास जीतेगा। लंबे समय से जनता परेशान है, भाजपा कार्यकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। जनता त्रस्त है, अब फोरलेन के नाम पर जनता परेशान है। ऐसे वक्त में वह कहीं नहीं जा रहे जनता के बीच में उनके साथ हैं और हर युद्ध को तैयार हैं। वह यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Shimla Crime News: कोचिंग लेने शिमला पहुंची युवती से शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म, दिया बच्‍चे को जन्‍म

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 1700 पहुंचे एक्टिव केस, दो जिलों में चार सौ से ज्‍यादा मरीज

यह भी पढ़ें: 30 नवंबर तक कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य भी हासिल कर लेगा हिमाचल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.