Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में 1700 पहुंचे एक्टिव केस, दो जिलों में चार सौ से ज्‍यादा मरीज

    Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग हर दिन दो सौ से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में करीब 1700 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक 3597 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 07:52 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग हर दिन दो सौ से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं।

    शिमला, धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग हर दिन दो सौ से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में करीब 1700 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक 3597 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक केस मंडी में 397,  कांगड़ा में 366, हमीरपुर में 233, शिमला में 231 हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 214732 हो गई है। इनमें से 209417 अभी तक स्वस्थ हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। यह बिलासपुर और शिमला से थे। कोरोना के 228 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 159 संक्रमित स्वस्थ हुए। मामले बढऩे से संक्रमित होने की दर 1.89 फीसद से बढ़कर 2.50 हो गई है। कोरोना की जांच को 8764 सैंपल लिए गए, जिसमें से 14 की रिपोर्ट आनी

    है। प्रदेश में कोरोना के  नए मामलों में सबसे अधिक मंडी में 59, शिमला में 40, हमीरपुर में 39, कांगड़ा में 31 औऱ बिलासपुर में 25 हैं।

    जिला चंबा में कोरोना के 14 नए मामले 15 हुए ठीक

    जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एनएचपीसी करियां से दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कुठेड़ से एक, हथला से एक, साच के ओड़ा से एक, चुराह के कलेही से एक, कीड़ी के मटियारा से एक, चुराह के छंवरा से एक, मकोला से एक, कोठी से एक, वांगल से एक, पंजोह से एक, चुवाड़ी  के कुठेड़ व चुराह के मक्कन से एक-एक संक्रमण का मामला सामने आया है। ऐसे में जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 85 रह गई है। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डा. कपिल का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों के बाद सोमवार को कोरोना के कुछ मामले बढ़े हैं। उन्होंने लोगों से संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी है। ताकि कोविड का कोई भी नया मामला सामने न आ सके।