Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 नवंबर तक कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य भी हासिल कर लेगा हिमाचल

    Himachal Vaccination Programme हिमाचल प्रदेश 30 नवंबर तक कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य भी हासिल कर लेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वैक्सीन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लक्षित आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी जाएगी।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश 30 नवंबर तक कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य भी हासिल कर लेगा।

    शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। Himachal Vaccination Programme, हिमाचल प्रदेश 30 नवंबर तक कोविड वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्‍य भी हासिल कर लेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वैक्सीन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लक्षित आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी जाएगी। पहली डोज देने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन प्लांट, परिवहन व्यवस्था और मानव संसाधन क्षमता जुटाने संबंधित कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का सफल उत्पादन किया। वैक्सीन की आपूर्ति के कारण हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज देने का लक्ष्य प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा इस अभियान से जुड़ी पूरी टीम के सशक्त प्रयासों के कारण प्रदेश ने इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त की। नवंबर के अंत तक प्रदेश की शतप्रतिशत आबादी को दूसरी डोज देने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो बातें कही हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

    बिलासपुर में आज यहां लगेगी वैक्सीन

    बिलासपुर। जिला बिलासपुर में आज मार्कंड, पंजगाईं, बागी सुंगल, नम्होल, छड़ोल, मलोखर, राजपुरा, मंडी मानवा, कुड्डी, टेपरा, तरेड़, लुहणू, कनैता, चांदपुरा एक, निचली भटेड़, सलनु, बामटा, बंदला, बैरी, कोठीपुरा, चरणमोड़, एसीसी बरमाणा, कंदरौर, घुमारवीं, भराड़ी, कुठेड़ा, हरलोग, बरठीं, तलाई, झंडूता, ऋषिकेश, कपाहड़ा, पनौल, भेड़ी, मरोतन, सुन्हाणी, धराड़, बाला, बल्ही मलेटा, बैहना जट्टां, मलागन, दसलेहड़ा, स्वारघाट, बैहल, टोबा, गुरु का लाहोर, तरसुह, स्वाहन, भाखड़ा, सलोआ, नयना देवी, एम्स, चंगर व रौड़ा में कोविड वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

    शिमला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

    जिला शिमला में आज आइजीएमसी, डीडीयू, मशोबरा, कुसुम्पटी, कोटखाई, जुब्बल, सरस्वती नगर, कोटगढ़, कुमारसेन, ननखड़ी, टिक्कर, नेरवा, कुपवी, चौपाल, ठियोग, गवाही, सुन्नी, चिडग़ांव व सराहन में कोविड वैक्‍सीन का टीकाकर‍ण अभियान चलेगा।