Shimla Crime News: कोचिंग लेने शिमला पहुंची युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दिया बच्चे को जन्म
Shimla Crime News हिमाचल प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। देवभूमि में भी धोखाधड़ी होने लगी है। बालूगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लंबे समय तक एक युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने बच्चे को भी जन्म दिया है।
शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Crime News, हिमाचल प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। देवभूमि में भी धोखाधड़ी होने लगी है। बालूगंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लंबे समय तक एक युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने बच्चे को भी जन्म दिया है। युवक पहले उसे नौकरी दिलाने और शादी करने का झांसा देता रहा। अब वह शादी करने से मुकर रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा कि वह वर्ष 2020 में टेट की तैयारी करने के लिए शिमला आई थी। यहां वह अपने भाई के साथ किराये के कमरे में रहती थी।
पिछले साल मार्च में उसकी पहचान पवन कौंडल नाम के लड़के के साथ हुई। पवन के साथ उसकी दोस्ती हुई। वह उसे नौकरी दिलाने की बात करता रहता था। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने उसे सरकारी नौकरी लगाने की भी पेशकश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को थाने तलब कर मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाई जाएगी।
रास्ता रोककर महिला को पीटा, मामला दर्ज
अर्की। पुलिस थाना अर्की के तहत कुईरू में घास लेने जा रही महिला की रास्ता रोककर पिटाई कर दी। कुईरु गांव की पीडि़त महिला में अर्की थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह घास लेने के लिए जा रही थी तो रास्ते में उसके गांव की एक महिला खड़ी थी। उसके हाथ में दराटी थी। वह उसके पास पहुंची तो बिना कारण उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने दराटी से उसके कंधे पर प्रहार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।