Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: जयसिंहपुर में सो रहे व्यक्ति को सांप ने डसा, बरसात में क्यों बढ़ जाती हैं सर्पदंश की घटनाएं, बरतें ये सावधानी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:02 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मानसून के दौरान सांप के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। जयसिंहपुर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है। सांप काटने पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना और मानसून में सांपों से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    जयसिंहपुर में सर्पदंश से व्यक्ति की मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, जयसिंहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में बरसात के दिनों में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। जिला कांगड़ा में उपमंडल जयसिंहपुर की कोटलू पंचायत के एक 40 वर्षीय व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान शशि कुमार पुत्र लूडन राम गांव भटवारा डाकघर कोटलू के रुप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार शशि कुमार बुधवार रात को घर में सो रहा था। इस दौरान उसे साेते हुए ही सांप ने डस लिया। बुधवार रात को ही उसे जयसिंहपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    टीएमसी को ले जाते हुए शशि कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।मृतक का एक छोटा भाई था जिसकी दस बारह साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक की एक बहन है जिसकी शादी हो गई है।

    शशि की मां की भी पहले ही मौत हो गई है। शशि कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता था। बता दें कि 15 जुलाई को नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नंबर छह की पार्षद रूपाली चौधरी के पति राजेश कुमार कि सर्पदंश से मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रात 11 बजे तक बहन के साथ नाचती-खेलती रही पलक, डेढ़ बजे सांप के डसने से बिगड़ी तबीयत और चली गई नन्ही जान

    सर्पदंश होने पर क्या बरतें सावधानी

    सर्पदंश होने पर, तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना और जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता लेना महत्वपूर्ण है। रोगी को शांत रखें, काटे गए अंग को स्थिर करें, और एक पट्टी बांधें। जहर को फैलने से रोकने के लिए, पट्टी को कसकर न बांधें और रोगी को चलने या भागने से रोकें। तुरंत 108 या 112 नंबर पर काल करके एंबुलेंस बुलाएं या नजदीकी अस्पताल ले जाएं।

    बरसात में कैसे करें सांपों से बचाव

    मानसून के मौसम में सांप व अन्य जहरीले जीवों से बचने के लिए आपको घर के आसपास किसी भी तरह की झाड़ियां, घास नहीं उगने देना चाहिए। पेड़-पौधों की कटिंग करवानी चाहिए। इसके साथ ही घर के बाहर या छत पर पत्थरों के ढेर न लगाएं। यहां सांप-बिच्छू के छिपने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है।

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court: दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर मातृत्व खत्म नहीं हो जाता, ...टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय

    यह भी पढ़ें- Kangra News: टांडा अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, मां के धर्म भाई ने किया था दुष्कर्म