Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: छह अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों की 4.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, एक किलो साेना व नकदी भी शामिल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:43 AM (IST)

    Himachal Pradesh News नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह अंतरराष्ट्रीय तस्करों की 4.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई 27 अक्टूबर 2024 को डमटाल में 262 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के बाद शुरू हुई थी। जांच में पता चला कि तस्करी का कारोबार दुबई से चल रहा था।

    Hero Image
    हिमाचल की नूरपुर पुलिस की ओर से पठानकोट में जब्त किया गया नशा तस्कर का मकान।

    संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस जिला नुरपूर ने नशे के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत एक मामले में छह अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों की 4.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि 27 अक्टूबर, 2024 को पुलिस थाना डमटाल के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कंवलजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर डाकघर छयाटा तहसील व जिला अमृतसर से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने रहस्योद्घाटन किया था कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। 

    दुबई से कारोबार चलने का किया था खुलासा

    जिला पुलिस नूरपुर ने 8 अप्रैल, 2025 को इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपित राजेश कुमार निवासी अर्जुन नगर डाकघर छयाटा तहसील व जिला अमृतसर को धर्मशाला से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान राजेश कुमार ने बताया कि हेरोइन की तस्करी का कारोबार दुबई से चल रहा था।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: चिट्टे के काले कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की जब्त, 2019 में हुआ था पहला केस

    13 अप्रैल को एक और आरोपित किया था गिरफ्तार

    जिला पुलिस नूरपुर ने इस मामले की जांच जारी रखी गई तथा तथ्यों के आधार पर 13 अप्रैल, 2025 को नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अन्य आरोपित राज कुमार उर्फ सेठी निवासी भदरोआ को गिरफ्तार किया था।

    पठानकोट में तस्कर के घर में की दबिश

    एसपी ने बताया कि इस मामले में तथ्यों की जांच के आधार पर  15 अप्रैल, 2025 को एक अन्य आरोपित लखविंद्र कोहली निवासी भदरोआ को भदरोआ से गिरफ्तार किया था। लखविन्द्र कोहली से की पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपित मोहित सिंह उर्फ टोनी  निवासी सुंदरनगर (पठानकोट) के मकान में दबिश दी थी। इस दौरान उसके घर से 4 लाख 90 हजार की नकदी, 67.93 ग्राम सोने के गहने, 95.45 ग्राम चांदी के गहने, दो मोबाइल फोन व दो लाइफ इंश्योरेंस बांड जिनका वार्षिक प्रीमियम 4 लाख 50 हजार रुपये था, बरामद किए थे।

    हेरोइन बेचकर अर्जित की संपत्ति

    अशोक रत्न ने बताया कि जांच के आधार पर यह पाया कि आरोपित लखविन्द्र कोहली ने यह संपत्ति हेरोइन बेचकर अर्जित की है। पुलिस के पकड़े जाने के डर से उसने संपत्ति गगन सरना निवासी सेनगढ़ तहसील व जिला पठानकोट के पास छिपा कर रखी थी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में नशा तस्करों की 1214 अवैध संपत्तियों की पहचान, 80 सरकारी कर्मचारी भी शामिल

    एक किलो साेना व एक करोड़ नकदी बरामद

    जिला पुलिस नूरपुर ने इसके बाद गगन सरना के आवास पठानकोट में 16 अप्रैल 2025 को दबिश देकर भारी मात्रा में नकदी, 1 किलो 25 ग्राम सोना, 4 ग्राम चांदी व 1 करोड़ 15 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी। तथ्यों के आधार पर 17 अप्रैल, 2025 को मोहित सिंह उर्फ टोनी निवासी सुंदरनगर पठानकोट को भी गिरफ्तार कर लिया था।

    छह नशा तस्करी के आरोपितों पर की कार्रवाई

    एसपी ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान छह नशा तस्करों की 4 करोड़ 78 लाख 87 हजार 726 रुपये की चल व अचल संपतियों को जब्त करने के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली के पास आवेदन किया था। सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने 22 जुलाई को संपति जब्त संबंध आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर ने अभी तक 13 मामलों में 23 करोड़ 97 लाख 22 हजार 980 रुपए की चल-अचल संपति जब्त की है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: नशा तस्करी से कमाए लाखों रुपये, पुलिस ने जब्त की 48.30 लाख रुपये की संपत्ति, नूरपुर में 19 करोड़ हुआ आंकड़ा