Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए बलिदान अग्निवीर सैनिक को दिया 75 लाख रुपये दुर्घटना बीमा कवर

    By Rajesh SharmaEdited By: Rajesh Sharma
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 01:52 PM (IST)

    कांगड़ा के बलिदानी सैनिक नवीन कुमार, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में प्राण न्योछावर किए, के परिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 75 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बलिदानी नवीन कुमार की मां को चेक देते बैंक अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा निवासी बलिदानी सैनिक नवीन कुमार को बैंक की तरफ से दुर्घटना बीमा कवर की राशि प्रदान की गई। अग्निवीर बलिदानी नवीन कुमार (13 जेएके आरआइअफ कारगिल) ने आपरेशन सिंदूर के दौरान 20 मई 2025 को कारगिल में राष्ट्र रक्षा करते प्राण न्योछावर कर दिए थे और उनका बलिदान अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने बलिदानी की माता को दी राशि

    बैंक आफ बड़ौदा ने अग्निवीर खाता योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर के तहत उनके स्वजन को पालमपुर में 75 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। यह बीमा राशि एक गरिमामय एवं भावपूर्ण समारोह के दौरान बलिदानी की माता अजूधिया देवी को दी गई।

    सेना व बैंक अधिकारी भी रहे मौजूद

    इस अवसर पर नायब सूबेदार संतोष कुमार, हरदीप सिंह, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर राजेश कुमार गाबा, सहायक महाप्रबंधक एवं उप-क्षेत्रीय प्रमुख शिमला क्षेत्र जुनैद खान, आरबीडीएम शिमला क्षेत्र तथा सुप्रीत सिंह अंचल कार्यालय चंडीगढ़ उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिजली महादेव मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा तोड़ी, चौकीदार की पिटाई कर खोल दिए शिवालय के बंद कपाट

    यह भी पढ़ें: शिमला IGMC प्रकरण में डॉक्टर की टर्मिनेशन के बाद चिकित्सकों की गेट मीटिंग, विपक्ष ने बताया फेल्योर; CM ने भी दी प्रतिक्रिया