HPBOSE DElEd Counselling: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल किया तय, ये दस्तावेज लाने होंगे साथ
HPBOSE DElEd Counselling हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सत्र 2025-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेरिट के आधार पर सीट आवंटन के लिए 4 से 14 अगस्त तक काउंसलिंग होगी जो धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज़ लाने होंगे और सीट आवंटन केवल एक बार होगा।

संवाद सहयोगी, धर्मशाला। HPBOSE DElEd Counselling, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड सत्र 2025-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सरकारी डाईट व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए मेरिट आधार पर सीट आवंटन को चार से 14 अगस्त तक काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में होगी। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड बेवसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य तकनीकी कर्मचारियों के मानदेय में की बढ़ोतरी, 11,900 रुपये तक की वृद्धि
ये जरूरी दस्तावेज लाने होंगे साथ
काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध सूची एवं दिशा निर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथि पर ही मुख्यालय आएं। अभ्यर्थी अपने शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों (दसवीं व जमा दो), हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र तथा आरक्षित श्रेणी/उप श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं आवश्यक शपथ पत्रों की मूलप्रति व सत्यापित छाया प्रतियां के साथ लेकर आएं।
केवल एक बार सीट आवंटित होगी
सीट आवंटन के समय पर अभ्यर्थी के वांच्छित संस्थान में सीट उपलब्ध होने पर ही मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी को केवल एक बार सीट आवंटित की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को वांच्छित संस्थान का चुनाव सीट की मांग करने के पूर्व सुनिश्चित करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।