Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2555 एसएमसी और 1363 कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी, जानिए कितना लाभ मिलेगा

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 03:00 PM (IST)

    Himachal Govt Budget राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2555 एसएमसी शिक्षक और आउटसोर्स आधार पर कार्यरत 1363 कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की।

    Hero Image
    एसएमसी शिक्षक और आउटसोर्स आधार पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी होगी।

    शिमला, जागरण संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2555 एसएमसी शिक्षक और आउटसोर्स आधार पर कार्यरत 1363 कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की। शिक्षक पिछले काफी समय से मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की जितनी भी मांगे हैं उन पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। शिक्षकों के हर वर्ग की जितनी भी मांगें होंगी, उस पर यह कमेटी विचार करेगी। प्रदेश में 80 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Budget 2021-22: जयराम ठाकुर ने पेश किया 50 हजार करोड़ का बजट, नौकरियों की भरमार

    शिक्षकों का आरोप रहता है कि उनकी मांगों को पूरा ही नहीं किया जाता। कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए जेसीसी की बैठक होती है, लेकिन शिक्षकों की मांगों के लिए अलग से बैठक नहीं होती। सरकार ने इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने की घोषणा की है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी शिक्षकों के हर मामले को सुनेंगी और उसका निपटारा करेगी।

    मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 2021-22 से प्रत्येक स्कूल में कार्यरत मिड डे मील वर्कर के लिए हाईजीन किट उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने मिड डे मील वर्करज और वॉटर कैरियरज के मासिक मानदेय में 300 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने की घोषणा की। प्रदेश में 22 हजार मिड डे मील वर्कर और 20 हजार के करीब वॉटर कैरियर कार्यरत हैं।

    कंप्यूटर शिक्षकों को ऐसे मिलेगा वेतन (रुपये में)

    • एसएमसी शिक्षकों को यह मिलेगा वेतन
    • पदनाम    पहले    अब
    • टीजीटी    13338    13838
    • सीएंडवी    10108    10608
    • पीजीटी    13338    13838
    • मिड डे मील 2300        23300
    • वॉटर कैरियर    6300    6600

    कंप्यूटर टीचर

    • सेवाकाल, वेतन पहले, अब
    • 5-10 साल  13095      12595
    • 11-इससे अधिक  15713     16213

    यह भी पढ़ें: दूध खरीद मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी, किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बनेगा एक्सपर्ट ग्रुप

    यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मुक्त शासन, हिमाचल में क्लास वन और क्लास टू अफसरों को ऑनलाइन देना होगा आय का ब्यौरा

    यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: हिमाचल प्रदेश की विकास दर गिरी, प्रति व्यक्ति आय भी लुढ़की, देखिए आंकड़े

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में किसानों के कलस्‍टर करेंगे बिचौलियों की छुट्टी, अब फसल के मिलेंगे उचित दाम, पढ़ें पूरा मामला