Move to Jagran APP

Himachal Election 2022: 2017 में हुआ था सबसे अधिक 75.57 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर हुई थी 89.01% पोलिंग

Himachal Election 2022 Polling Record हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक विधानसभा सीट पर 89 प्रतिशत पोलिंग हुई थी।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaPublished: Sat, 12 Nov 2022 07:56 AM (IST)Updated: Sat, 12 Nov 2022 09:40 AM (IST)
Himachal Election 2022: 2017 में हुआ था सबसे अधिक 75.57 प्रतिशत मतदान, इस सीट पर हुई थी 89.01% पोलिंग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Election 2022, Polling Record, हिमाचल प्रदेश में अब तक विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 2012 में 89.01 प्रतिशत दर्ज किया गया। प्रदेश में 2003 से पहले हुए विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत 71 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया है। शुक्रवार को प्रदेश में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पहली बार सभी विभागों के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने सभी विभागों को लिखित निर्देश दिए थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

prime article banner

कई कर्मचारी नहीं कर सकेंगे मतदान

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के लंबे रूट के चालक और परिचालकों के अतिरिक्त कई सुरक्षा कर्मी ऐसे हैं जो मतदान नहीं कर सकेंगे। चालकों व परिचालकों को व्यवस्था होने और आवेदन करने के बावजूद पोस्टल बैलेट नहीं मिले। ऐसे में अब ड्यूटी के दौरान मतदान केंद्रों में जाकर भी मतदान नहीं कर सकेंगे और मतदान से वंचित रहेंगे। इस संबंध में कई कर्मचारियों ने विभागाध्यक्षों से संपर्क किया है।

यह भी पढ़ें:

Himachal Election 2022 Voting LIVE: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग शुरू, पीएम की अपील- देवभूमि के मतदाता बनाएं नया रिकॉर्ड

विधानसभा चुनाव में कब कितना मतदान

  • वर्ष, मतदाता, मतदान, मत प्रतिशत, सबसे अधिक, सबसे कम
  • 2017, 5025940, 3798176, 75.57, दून-88.65, धर्मपुर, 63.61
  • 2012, 4608359, 3387390, 73.51, दून-89.01, शिमला शहरी-59.22
  • 2007, 4604443, 3297252, 71.61, नालागढ़-83.18, सोलन,61.92

यह भी पढ़ें:

Himachal Election 2022 Photos: कड़ाके की ठंड में भी मतदाताओं में उत्‍साह, जयराम ठाकुर ने किया मतदान

क्‍या कहते हैं मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी मुनीष गर्ग का कहना है पहली बार कुछ कर्मचारियों को आवश्यक सेवाओं के कारण पोस्टल बैलेट का लाभ दिया गया। इसके लिए उन कर्मचारियों को आवेदन करना था। जिन्होंने आवेदन किया उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई है। पहली बार है जब  बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें:

Solan Election 2022 Voting LIVE: सोलन की पांच सीटों पर 32 प्रत्‍याशी दंगल में, नालागढ़ में सबसे ज्‍यादा वोटर

Himachal Weather: हिमाचल में चुनाव के दिन मौसम का साथ, यहां बर्फ और माइनस डिग्री तापमान में होगी वोटिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.