Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर के कर्मचारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, पहनेंगे गुलाबी कमीज और नीली पैंट

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:18 AM (IST)

    श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में अब सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य हो गया है। इसका पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इसका उद्देश्य मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुरुष कर्मचारियों को गुलाबी कमीज और नेवी ब्लू पैंट महिलाओं को गुलाबी कुर्ता नीली सलवार में आना होगा। आईडी कार्ड लाना जरूरी है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में स्थित श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर

    सुरेश कौशल,योल। अब श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर के सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड में आना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्रेस न पहनने पर प्रशासन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    हालांकि मंदिर में ड्रेस कोड काफी पहले से लागू किया जा चुका है। इसी के साथ हर कर्मी को पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ कर्मी इसे नज़र-अंदाज़ करते रहे।

    गुलाबी कमीज नेवी ब्लू पैंट रखा गया है ड्रेस कोड

    इस पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर अधिकारी से इस संबंध में अवगत भी कराया क्योंकि मंदिरों में बिना ड्रेस से कर्मियों की पहचान न होने से अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व उठाते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'तलवारें दिखाकर बसों में लगाए खालिस्तानी पोस्टर...', विधानसभा में गूंजा मुद्दा, हिमाचल और पंजाब सरकार आमने-सामने

    मौजूदा समय में मंदिर में करीब 38 कर्मचारी हैं। इन सब के लिए अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर प्रशासन के निर्णय के अनुसार चैत्र नवरात्र से यह ड्रेस कोड सख्ती से लागू होगा। इस ड्रेस कोड के मुताबिक कार्यालय कर्मियों के लिए गुलाबी कमीज तथा नैवी ब्लू पैंट तथा महिलाओं के लिए गुलाबी कमीज और नैवी ब्लू सलवार।

    चतुर्थ श्रेणी के लिए नीली कमीज और नीली पैंट

    इसी तरह चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए नीली कमीज पैंट तथा महिलाओं के लिए नीली कमीज सलवार। इसी तरह पुजारी वर्ग के लिए भगवा रंग की कमीज तथा धोती ड्रेस निर्धारित की गई है। इसी के साथ सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं। वहीं मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चैत्र से सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड तथा पहचान पत्र पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

    ड्रेस कोड के साथ आईडी कार्ड लाना भी अनिवार्य

    वहीं मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चैत्र से सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड तथा पहचान पत्र पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। 

    यह भी पढ़ें-Himachal News: शराब के ठेकों के टेंडर के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई; कितनी रखी गई है फीस?