Himachal News: शराब के ठेकों के टेंडर के लिए आज आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई; कितनी रखी गई है फीस?
हिमाचल (Himachal Liquor Tender) के मंडी जिले में देसी शराब का बोलबाला है। 11 महीनों में 65 लाख से अधिक बोतलें बिकीं जिनमें से 33 लाख से अधिक देसी शराब की हैं। अंग्रेजी शराब और बीयर की तुलना में देसी शराब से सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। 20 मार्च को शराब के ठेकों की नीलामी होगी जिसमें करीब 20 यूनिट के 390 ठेके शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Liquor Tender) के मंडी जिले के लोगों को अंग्रेजी से ज्यादा देसी शराब पसंद है। जिले में 11 महीने में देसी शराब अधिक बिकी है। सरकार को देसी शराब से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है।
11 महीने में बिकीं शराब की 65 लाख बोतलें
11 महीने में मंडी जिले (Mandi News) में 65,31,000 शराब की बोतलें बिकीं, जिनमें 33,58,000 बोतलें देसी शराब की ही हैं। अंग्रेजी शराब की 15,25,000 और बीयर की 16,48,000 बोतलें बिकीं। ऐसे में देसी शराब से सरकार को अधिक राजस्व मिला है।
यह भी पढ़ें- सिरमौर में 82 करोड़ 47 लाख रुपये में बिके 93 शराब के ठेके, सरकार के रेवन्यू में जबरदस्त इजाफा
20 मार्च को शराब के ठेकों की होगी निलामी
इस बार 20 मार्च को आबकारी विभाग शराब के ठेकों (Liquor Tender) की नीलामी करने जा रहा है। वर्ष 2024-25 में 1.81 अरब में शराब के ठेकों की नीलामी हुई थी। इस बार एक अरब 85 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइज रखा गया है। अब करीब 20 यूनिट के 390 शराब के ठेकों की नीलामी होगी।
इनमें सबसे महंगे सुकेती और चैलचौक यूनिट के शराब ठेके 13 करोड़ 15 लाख और 13 करोड़ 53 लाख रुपये रिजर्व रखा गया है। दोनों यूनिट में करीब 59 शराब के ठेके नीलाम होने हैं। इसी तरह नेरचौक के 12 करोड़ सात लाख और बालीचौकी के 12 करोड़ 09 लाख रुपये रिजर्व प्राइज में 49 शराब के ठेके नीलाम होने हैं।
आज टेंडर भरने का आखिरी मौका
इसके अलावा करसोग यूनिट के 26 ठेकों के लिए 11 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइज रखा गया है। इसके अलावा सरकाघाट-पावंटा यूनिट के 17 ठेकों के लिए 10.52 करोड़ और धर्मपुर-दुर्गापुर के 22 ठेकों के लिए 10.63 करोड़ रिजर्व प्राइज रहेगा।
ठेकेदार आज यानी 19 मार्च तक अपने टेंडर भर सकेंगे। टेंडर फीस दो लाख रुपये रखी गई है। 20 मार्च को भी अधिकारियों की अनुशंसा के बाद ही टेंडर डाला जा सकेगा।
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि शराब के टेंडर (Liquor Tender) के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको शराब के टेंडर के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।