सिरमौर में 82 करोड़ 47 लाख रुपये में बिके 93 शराब के ठेके, सरकार के रेवन्यू में जबरदस्त इजाफा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmour News) में शराब के ठेकों की नीलामी में सुक्खू सरकार को पिछले साल के मुकाबले 4 करोड़ रुपये ज्यादा फायदा हुआ है। इस बार 93 ठेकों की नीलामी 82 करोड़ 47 लाख रुपये में हुई है। नीलामी की प्रक्रिया में चार यूनिट रिजर्व प्राइस से एक-एक रुपये अधिक के मूल्य पर नीलाम हुई हैं।

जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 2025-26 के लिए 82 करोड़ 47 लाख रुपये में शराब के 93 ठेकों की नीलामी सफलतापूर्वक करवाई गई। इस नीलामी में पिछले साल की तुलना में सरकार को ज्यादा फायदा मिला है। पिछले साल की तुलना में सरकार को इस बार 4 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा मिला है।
वर्ष 2024-25 की अपेक्षा 2025-26 के लिए प्रदेश सरकार के राजस्व में चार करोड रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अगर पिछले साल की बात करें तो वर्ष 2024-25 के लिए सिरमौर जिले के सभी शराब के ठेके लेखराम एंड कंपनी को 78.41 करोड़ रुपये में आवंटित किए गए थे।
तीन कंपनियों को मिले ठेके
इस बार शराब के ये ठेके साल 2025-26 के लिए तीन कंपनियों खेमचंद, एलआरएस व केवीएस के नाम 82.47 करोड़ में आवंटित हुए। ऐसे में ये ठेके एक कंपनी के पास न जाकर तीन कंपनियों के पास गए हैं।
नीलामी की प्रक्रिया जिला सिरमौर के उपायुक्त एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एडिशनल कमिश्नर विवेक चौहान जोनल कलेक्टर रहे, ऑब्जर्वर देवकांत खाची, सिरमौर जिला के आबकारी उपायुक्त हिमांशु आर पवार, सहायक आयुक्त अविनाश चौहान व विक्रम पाल सहित अन्य कर्मचारियों ने नीलामी प्रक्रिया को पूरा करवाया।
नीलामी प्रक्रिया में सिरमौर की चार यूनिट
कालाअंब व नैना टिक्कर यूनिट रिजर्व प्राइस से एक-एक रुपये अधिक के मूल्य पर नीलाम हुई। नीलामी प्रक्रिया में जिला सिरमौर की चार यूनिट में नाहन यूनिट 8 करोड़ 60 लाख 22 हजार 900 रुपए, नैनाटिक्कर यूनिट 9 करोड़ 17 लाख 78 हजार 111 रुपए, बद्रीनगर-शिलाई 12 करोड़ 17 लाख 82 हजार 700 रुपये तथा पांवटा साहिब यूनिट 8 करोड़ 57 लाख 90 हजार 555 रुपये में एलआरएस कंपनी के नाम अलॉट हुई।
वहीं, कालाअंब यूनिट 6 करोड़ 20 लाख 70 हजार 170 रुपये में खेमचंद के नाम रही। केवीएस कंपनी के द्वारा चार यूनिट अपने नाम की गई। जिसमें ददाहु यूनिट 8 करोड़ 20 लाख 84 हजार 178 रुपए, राजगढ़ 10 करोड़ 1 लाख रुपए, खोदरी माजरी 7 करोड़ 93 लाख 79 हजार 500 रुपये और खजूरना बहराल 11 करोड़ 57 लाख 64 हजार 505 रुपये में अपने नाम की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।