Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Mausam: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, 3 दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 07:30 AM (IST)

    Himachal Pradesh Weather Update Today हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी हिमाचल के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी हुई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है। पढ़िए हिमाचल के मौसम की जानकारी।

    Hero Image
    हिमाचल में कई जगहों पर हुई बारिश-बर्फबारी (File Photo)

    पीटीआई, शिमला। Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई। मौसम विभाग ने 21 मार्च तक बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। मंगलवार को छोड़कर, राज्य में शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार शाम से कल्पा में 17.9 सेमी, सांगला में 8.6 सेमी और गोंडला में 1 सेमी बर्फबारी हुई। शिमला, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत और भुंतर में गरज के साथ बारिश हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी

    मंडी जिले के कुछ हिस्सों में हल्के कोहरे के कारण दृश्यता लगभग 800 मीटर तक कम हो गई, जबकि सेउबाग, नेरी, कोटखाई और बिलासपुर में तेज हवाएं चलीं।

    भाभानगर में 21.6 मिमी बारिश हुई, उसके बाद बाघी (19.5 मिमी), सैंडहोल (19 मिमी), बिजाही (14 मिमी), भुंतर (11.9 मिमी), सेओबाग (11.2 मिमी), कुफरी (11 मिमी), ठियोग (10 मिमी), स्लैपर (9 मिमी) और सांगला (8.2 मिमी) में बारिश हुई।

    शिमला- मनाली में भी हुई बारिश

    शिमला में 6.1 मिलीमीटर और मनाली में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक लाहौल और स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसने मंगलवार को राज्य में शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है।

    केलोंग सबसे ठंडा स्थान

    केलोंग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि धौलाकुआं दिन के दौरान सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हिमाचल प्रदेश में 1 से 17 मार्च तक 75.6 मिमी बारिश हुई।

    पांगी में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

    चंबा जिले के जनजातीय विकास खंड पांगी में शुक्रवार रात 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 व भूकंप का केंद्र जम्मू का पाडर बताया गया। भूकंप के कारण पंचायत कुमार, पुर्थी, फिंडरू और सैचू नाला में लगभग सात घरों, पशु औषधालय व स्कूल भवन में दरारें आई थी। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया, पुरानी शैली में बने मकानों के कारण ज्यादा नुकसान घरों को नहीं हुआ था।

    ये भी पढ़ें- खत्म होगा गर्मी का प्रकोप! इन राज्यों के लिए भयंकर बारिश की चेतावनी, तापमान में आएगी गिरावट

    ये भी पढ़ें- Himachal Budget: सीएम सुक्खू ने मनरेगा मजदूरों की कर दी मौज, इतनी बढ़ी दिहाड़ी; बजट में किया एलान