Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget 2025: हिमाचल में कर्मचारियों को मिलेगा 3% महंगाई भत्ता, बजट में CM सुक्खू ने दी सौगात

    Himachal Prdaesh Budget 2025 हिमाचल प्रदेश के बजट 2025 में कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा की है। इसके अलावा संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। इस बजट में कई अन्य कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की गई है।

    By Rohit Sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 18 Mar 2025 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल का बजट पेश करते सीएम सुक्खू (File Photo)

    रोहित नागपाल, शिमला। Himachal Prdaesh Budget 2025: बजट में कर्मचारियों व पेंशनरों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का एलान किया है। डीए की किस्त का भुगतान 15 मई से किया जाएगा। डीए के अलावा कर्मचारियों व पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर के भुगतान की घोषणा भी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आयु वर्ग के पेंशनरों का भी होगा भुगतान

    राज्य सरकार की ओर से प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनरों के बकाया एरियर का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। 15 मई से इस भुगतान की शुरुआत की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी तथा प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा। इससे एक लाख 75 हजार से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को लाभ होगा। वेतन व पेंशन एरियर पर 425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया, नियमितीकरण पर विचार

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में कई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का एलान किया है। स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही इन कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी राज्य सरकार विचार करेगी।

    • -500 रुपये की बढ़ोतरी आईटी शिक्षकों के वेतन में
    • -12750 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम मिलेंगे आउटसोर्स कर्मियों को
    • -300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी एसपीओ के मानदेय में
    • -500 रुपये बढ़ेगा सिलाई शिक्षकों का मासिक मानदेय
    • -500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी लोक निर्माण विभाग के मल्टीटास्क वर्कर के मानदेय में

    दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी, कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा

    कर्मचारी पहले मानदेय अब मानदेय बढोत्तरी
    दिहाड़ीदार 400 425 25
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10000 10500 500
    मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 7000 7300 300
    आशा वर्कर 5500 5800 300
    मिड-डे मील वर्कर्स 4500 5000 500
    वाटर कैरियर 5000 5500 500
    जलरक्षक 5300 5600 300

    मल्टीपपर्स वर्कर

    5000 5500 500

    पैराफिटर व पंप ऑपरेटर

    6300 6600 300

    पंचायत चौकीदार

    8000 8500 500

    राजस्व चौकीदार

    5800 6300 500

    राजस्व लंबरदार

    4200 4500 300

    यह भी पढ़ें- Himachal Budget: सीएम सुक्खू ने मनरेगा मजदूरों की कर दी मौज, इतनी बढ़ी दिहाड़ी; बजट में किया एलान

    यह भी पढ़ें- Himachal Budget: किसानों को तोहफा! दूध-गेहूं के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी; पढ़िए हिमाचल के बजट में इस बार क्या है खास