'तलवारें दिखाकर बसों में लगाए खालिस्तानी पोस्टर...', विधानसभा में गूंजा मुद्दा, हिमाचल और पंजाब सरकार आमने-सामने
हिमाचल प्रदेश में कुछ पंजाबी पर्यटकों द्वारा रोडवेज बसों में जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindrewaka) के पोस्टर लगाने की घटना के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी बस व अन्य वाहनों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के मामले में वह पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत यह मामला उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामला उठाते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों के नौजवान हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी का स्वागत है, लेकिन माहौल खराब करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली डिपो की बस के चालक को तलवारें दिखाकर रोकने के लिए बाध्य किया गया। बस रोकने के बाद उस पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाएं गए। उन्होंने बिलासपुर गोली कांड व पावर कॉरपोरेशन लापता चीफ इंजीनियर का मामला भी सदन में उठाया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य संस्थान व किसी व्यक्ति पर इस तरह की बयानबाजी करना गलत है उन्होंने कहा कि इसे रोकने की आवश्यकता है।
क्या है मामला?
दरअसल, पिछले दिनों हिमाचल में कुछ पंजाबी टूरिस्ट जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर घूम रहे थे। वहीं, एक रोडवेज बस पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाते भी दिखें। जिसके बाद स्थानीय लोगों के अवरोध से इन्हें हटवाया गया। जिसके बाद हिमाचल में यह चिंता का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर भी ऐसी वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। आज सदन में यह मुद्दा जमकर गूंजा। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चिंता जताते हुए इस पर संज्ञान लेना का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें- Himachal Budget 2025: हिमाचल में कर्मचारियों को मिलेगा 3% महंगाई भत्ता, बजट में CM सुक्खू ने दी सौगात
'बंबर ठाकुर से करूंगा बात, जांच के दौरान न करें बयानबाजी'
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीबारी घटना पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 3 आरोपितों वाहन चालक रितेश शर्मा, रोहित कुमार राणा और मंजीत सिंह नड्डा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों को 19 मार्च तक 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अब तक की जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों आरोपी मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल है, जो लगातार गोलीबारी की घटना की निगरानी और समन्वय कर रहे थे।
गोलीबारी की घटना में कुल 4 शूटर शामिल थे। इस घटना में हरियाणा के रोहतक के 2 शूटरों अमन और सागर की पहचान हो चुकी है। इनके बिलासपुर ठहरने के स्थान की भी पहचान की जा चुकी है तथा इनकी धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमें गठित कर पड़ोसी जिलों व राज्यों को भेजी गई है।
हरियाणा के उपरोक्त दोनों आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें पड़ोसी जिलों व राज्यों को भेजी गई हैं। इसमें हरियाणा पुलिस की भी सहायता ली जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय मुख्यालय की तरफ से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह, डीआईजी मंडी सौम्या सम्वासिवन की अध्यक्षता में एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।