Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने हिमाचल आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों की टीम पहुंची शिमला; लिया सुरक्षा का जायजा

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:51 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने यानी अप्रैल में हिमाचल का दौरा कर सकते हैं। इसके लिए अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों की टीम आज शिमला पुहंची। रिज मैदान और वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल में सुरक्षा का जायजा लिया। दौरा कंफर्म होने पर अमेरिकी टीम फिर शिमला आएगी। इस दौरान उनके साथ एस्कॉर्ट भी लगाई गई थी। 11 गाड़ियों में अधिकारी आए थे।

    Hero Image
    हिमाचल दौरे पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौरे पर आ सकते हैं। वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे जो हिमाचल के दौरे पर आएंगे।

    उनके अगले माह के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा जांचने के लिए अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने ऐतिहासिक रिज मैदान की सुरक्षा का जायजा लिया है।

    इसके अलावा छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल का दौरा किया है। सुरक्षा का जायजा लेने को 43 अधिकारियों की टीम रविवार को करीब 12 बजे शिमला पहुंची।

    वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल का किया दौरा

    चंडीगढ़ से 11 गाड़ियों से अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों और दिल्ली में अमेरिका दूतावास के अधिकारियों की 43 सदस्यीय टीम पहुंची। सबसे पहले टीम ने छराबड़ा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एस्कॉर्ट भी लगाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सुरक्षा टीम ने ऐतिहासिक रिज मैदान का दौरा किया और सुरक्षा के लिहाज से सारी व्यवस्थाओं को जांचा। सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शिमला व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    कल्याणी हेलीपेड में हो सकती है लैंडिंग

    यदि अमेरिका के राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा फाइनल होता है और वाइल्ड फ्लावर होटल में ठहरने को मंजूरी मिलती है, तो ऐसी स्थिति में वह कल्याणी हेलीपैड छराबड़ा में ही उतरेंगे। रिज पर आने के लिए देश के राष्ट्रपति का जो रूट रहता है उसी रूट से आएंगे।

    दौरे के फाइनल होने पर दोबारा आएगी अधिकारियों की टीम

    अमेरिका के राष्ट्रपति के दौरे के फाइनल होने के बाद अमेरिका सुरक्षा अधिकारियों की टीम दोबारा से प्रदेश के दौरे पर आएगी। ऐसे में जहां-जहां उनके जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित होगा वहां की सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- बंबर ठाकुर फायरिंग: हमले से पहले चारों शूटरों ने पी थी शराब, बचने के लिए बदले कई रास्ते; सौरभ पटियाल की भूमिका संदिग्ध