Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मां से अलग रह रहे बेटे ने की पिता की हत्या, सुधेड़ हत्याकांड में पुलिस ने पंजाब में पकड़ा नाबालिग

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    Himachal Pradesh News धर्मशाला के सुधेड़-तरैला गांव में एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक विनीत का शव घर में खून से लथपथ मिला था जिसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। पुलिस ने मौके से सिंगल बैरल बंदूक बरामद की है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है

    Hero Image
    धर्मशाला से सटे सुधेड़ में हत्या की जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में धर्मशाला से सटे सुधेड़ में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे का पता लगा लिया है। नाबालिग बेटे ने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के नाबालिग बेटे को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस टीम धर्मशाला ला रही है। आरोपित मां से अलग पिता के साथ रहता था। पुलिस हर पहलू को जाेड़ते हुए जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुधेड़ के गांव तरैला में विनीत का शव उसके ही घर में सोमवार को खून से लथपथ मिला था। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थी। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके से सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद कर ली है।

    घटना के बाद से ही मृतक का बेटा घर से फरार था। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था और मोटरसाइकिल भी वहां पर नहीं था। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को पिछले कल ही सुलझा लिया था, रात को ही पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई थी।

    क्यों की पिता की हत्या, पुलिस जोड़ रही कड़ियां

    आरोपित ने पिता की हत्या क्यों की है, इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही हो पाएगा। घटना से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग इस वारदात को नशे से जोड़कर भी देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में कड़ियां जोड़ रही है व जल्द ही सारा खुलासा होने की उम्मीद है।

    मृतक की पत्नी नहीं रहती थी साथ 

    45 वर्षीय विनीत उर्फ सोनू के अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं थे और पत्नी उसके साथ नहीं रहती। घर में विनीत अपने बेटे व भाई-भाभी के साथ रहता था। भाई-भाभी रक्षाबंधन के कारण अपनी बहन के घर गए थे। घर पर विनीत व उसका बेटा ही थे। जब पूर्व उप प्रधान भाई घर पहुंचा तो विनीत का खून से लथपथ शव पड़ा देखा।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: रात साढ़े 12 बजे चलते ट्रक से हाईवे पर फेंकी महिला, खौफनाक वीडियो आया सामने; हालत नाजुक

    रात को ही कर लिया था गिरफ्तार

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि शव का पंचनामा करवाया जा रहा है। आरोपित को बेटे को पंजाब से रात को ही गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: बेटों के नाम हुई संपत्ति तो घर से निकाला वृद्ध पिता, कोर्ट की टिप्पणी- बुजुर्ग की देखभाल कानूनी नहीं नैतिक जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh ...तो 2.95 लाख रुपये हो जाएगा हिमाचल में विधायकों का वेतन, अब 30 के बजाय 90 हजार मिलेगा कार्यालय भत्ता