चीन ने तिब्बत विहार को पहुंचाया बहुत नुकसान, ऐसे लोग हैं बेचारे: दलाईलामा
चीन ने तिब्बत में तिब्बत विहार को बहुत सा नुकसान पहुंचाया है। लेकिन बुद्ध चित व बुद्ध ज्ञान के मुताबिक ऐसे लोग बेचारे हैं उनके प्रति भी करुणा ही है। वह बेचारे हैं। ऐसे कर्म करने वालों के प्रति भी हम करुणा ही कर सकते हैं।

धर्मशाला,नीरज व्यास। चीन ने तिब्बत में तिब्बत विहार को बहुत सा नुकसान पहुंचाया है। लेकिन बुद्ध चित व बुद्ध ज्ञान के मुताबिक ऐसे लोग बेचारे हैं उनके प्रति भी करुणा ही है। वह बेचारे हैं। ऐसे कर्म करने वालों के प्रति भी हम करुणा ही कर सकते हैं। दुख करेंगे तो ऐसा नहीं लगता कि उससे भी कोई लाभ होगा। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा मुख्य तिब्बती बौद्ध मंदिर में ताइवानी बौद्ध संघ के अनुरोध पर आचार्य धर्मकीर्ति विरचित प्रमाणवर्तिका कारिका के अध्याय दो पर तीन दिवसीय प्रवचन के तीसरे व अंतिम दिन अनुयायियों को बुद्धत्व की प्राप्ति का मार्ग बताने के बाद उनके सवालों के जवाब दे रहे थे।
सवाल: बौद्ध धर्म को सीख कर इसे तार्किक रूप से सीख कर हमें विश्वास कैसे करना चाहिए?
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने जवाब दिया तार्किक दृष्टिकोण देखें तो यह एक तटस्थ प्रमाण होता है। जो मार्गीय क्रम है। बुद्ध चित्र व सर्वज्ञता को प्राप्त करने के बहुत से क्रम होते हैं। तार्किंक तौर पर सिद्ध करना चाहते हैं तो प्रमाणिकता ग्रंथ से सिध कर सकते हैं। तार्किकता को आधार बनाकर व प्रमाणिकता को लेकर आए तो ठीक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।