धर्मशाला की दीवारों पर दिखेगी हिमाचल की सुंदर झलक, प्रशासन ने शुरू की अनोखी पहल
धर्मशाला को और भी खूबसूरत बनाने के लिए रिइमेजिन धर्मशाला द आर्ट कैंपेन का शुभारंभ किया गया है। इस अनूठे अभियान के तहत देशभर के कलाकार दीवारों पर अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। नागपुर राजस्थान उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कलाकार दीवारों पर खूबसूरत चित्र सांस्कृतिक झलकियां और पर्यावरण संदेश अंकित करेंगे। यह शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर की जा रही एक पहल है।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। धर्मशाला शहर को सुंदर और कलात्मक बनाने के लिए वीरवार को सामुदायिक भवन में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने 'रिइमेजिन धर्मशाला द आर्ट कैंपेन' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर नीनू शर्मा, उपमहापौर, तेजिंदर कौर, नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर जफर इकवाल, ज्वाइंट कमिश्नर सुरेन्द्र कटोच, नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की पहल
हेमराज बैरवा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला देशभर में बेहतर गंतव्य के रूप में उभर रहा है। शहर को सुंदर तथा स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर निगम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। रिइमेजिन धर्मशाला द आर्ट कैंपेन धर्मशाला को और भी सुंदर व आकर्षक बनाने में कारगर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में BRCC भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन होगा एग्जाम
विभन्न प्रदेशों से आएंगे कलाकार
इस अनूठे अभियान के तहत कलाकार धर्मशाला की दीवारों पर कला का जादू बिखेरेंगे। नागपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कलाकार दीवारों पर खूबसूरत चित्र, सांस्कृतिक झलकियां और पर्यावरण संदेश अंकित करेंगे। साथ ही प्रदेश की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि यह अभियान केवल शहर को सुंदर बनाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें भाग लेने वाले कलाकारों को कला के ब्रांड अंबेसडर के रूप में भी पहचान मिलेगी। उनकी रचनात्मकता न केवल दीवारों पर चमकेगी, बल्कि कलाप्रेमियों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगी। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों, स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े कर्मचारियों और वेस्ट वारियर के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
वहीं एक दूसरी खबर में राज्यस्तरीय लिदबड़ मेले में पहली बार डोम में बाजार सजेगा। यहां लोगों को एक ही छत के नीचे कई प्रकार के उत्पाद सस्ते भाव में मिल पाएंगे। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, रेलगाड़ियां व मनोरंजन के लिए अन्य यंत्र स्थापित किए जाएंगे। लोग राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ कुल्लू के मशहूर सिड्डू का स्वाद भी चख पाएंगे। मेगा बाजार को स्थापित करने वाले डिंपी कटोच ने बताया कि अन्य शहरों से लोग यहां आएंगे और उत्पाद बेचेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।