Himachal News: घर व स्कूल के पास खड़े किए वाहन और कुछ देर बाद गायब, ...जरा संभल कर यहां दिनदहाड़े चोरी हो रहे वाहन
Himachal Pradesh News हमीरपुर जिले में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। दो दिन में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए हैं जिससे लोग परेशान हैं। हमीरपुर शहर में बाईपास और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दो बाइक चोरी हो गईं। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Himachal Pradesh News, जिला हमीरपुर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अब दोपहिया वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। जिला हमीरपुर में बाइक चोरी के दो दिन में तीन मामले सामने आए हैं। लोग अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने से भी कतरा रहे हैं। दिनदाहड़े चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं।
ताजा मामले में हमीरपुर शहर के दो अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। इस संबंध में दो शिकायतें पुलिस थाना सदर हमीरपुर में दर्ज करवाई गई हैं।
बाईपास के पास खड़ी की थी बाइक, हुई गायब
पहली शिकायत अश्विनी कश्यप निवासी गांव मोरशु, डाकघर डिडवी टिक्कर, तहसील बड़सर ने दर्ज करवाई है, जिनकी बाइक एचपी 21ए 8668 बाईपास के पास हमीर पब्लिक स्कूल के नजदीक से चोरी हो गई।
घर के पास से ही चोरी हो गई बाइक
वहीं, दूसरी शिकायत दिव्यांश पुत्र नरेश कुमार ने करवाई है, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हमीरपुर में रहते हैं। उनकी बाइक एचपी 33ई 4520 घर के पास से ही चोरी कर ली गई।
पुलिस कर रही जांच : एसपी
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित संदेहियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शातिरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
नशे के मामले बढ़ने के साथ चाेरी की घटनाएं भी बढ़ीं
जिला में नशे के मामले बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। लोग चोरी की इन घटनाओं को नशेड़ियों से जोड़कर देख रही है। हमीरपुर में चिट्टा तस्करी व इसके नशेड़ी बढ़ गए हैं, जो अब नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Kangra News: टांडा अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, मां के धर्म भाई ने किया था दुष्कर्म
मोरसू गांव से भी बाइक चोरी
उधर, गेहड़वीं निवासी अभिषेक नड्डा ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी बाइक एचपी 89 ए 0486 मोरसू गांव में खड़ी की थी। बाइक को अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े चोरी कर ले गया है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि बाइक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।