Himachal पर्यटन निगम का कारपोरेट मुख्यालय धर्मशाला भेजने की अधिसूचना जारी, शिमला से जाएगा इतना स्टाफ
Tourism Corporate Office Shift हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का कारपोरेट मुख्यालय अब धर्मशाला में होगा जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित होने वाले इस मुख्यालय में 40 कर्मचारी और अधिकारी अगले महीने से अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि 8 आउटसोर्स कर्मचारियों को धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा। सरकार ने धर्मशाला में कार्यालय के लिए सरकारी भवन का चयन करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Tourism Corporate Office Shift, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के कारपोरेट मुख्यालय को धर्मशाला भेजने की अधिसूचना जारी होने के साथ कर्मचारी व अधिकारी अगले महीने धर्मशाला में बैठेंगे। 40 कर्मचारियों वाले पर्यटन निगम मुख्यालय में सेवाएं देने वाले आठ आउटसोर्स कर्मियों को धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा। विशेष सचिव विजय कुमार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पर्यटन निगम कारपोरेट मुख्यालय को धर्मशाला भेजा जा रहा है।
धर्मशाला में सरकारी भवन में चलेगा कार्यालय
सोमवार को पर्यटन विभाग ने इस संबंध में जारी आदेश में साफ किया है कि धर्मशाला में सरकारी भवन में कारपोरेट मुख्यालय का कार्यालय चलाया जाएगा। इसके लिए निदेशक पर्यटन विभाग को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह धर्मशाला में एचपीटीडीसी कार्यालय को शिफ्ट करने से पहले सरकारी भवन का नाम भी बताए। 28 जून को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एचपीटीडीसी के कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई अभिनेत्री के चार विवादित बयान
आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं जाना होगा धर्मशाला
आउटसोर्स कर्मियों को शिमला में ही कहीं समायोजित किया जाए क्योंकि इससे पहले जब एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली ने एमडी आफिस को धर्मशाला शिफ्ट करने की बात कही थी तो आउटसोर्स कर्मियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या बताई थी। कर्मियों का कहना था कि वह आउटसोर्स पर लगे हैं और अगर उन्हें भी धर्मशाला शिफ्ट किया जाता है तो इतने कम वेतन में उनका गुजारा कर पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह इस मामले को कैबिनेट में लेकर जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।