Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh: चहेतों को आवंटित कर दी APMC की 150 दुकानें, CM Sukhu ने दिया जांच का आदेश, चार कर्मचारी बदले

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:13 PM (IST)

    APMC Shops Scam शिमला-किन्नौर APMC में दुकानों के आवंटन में अनियमितता पाई गई है जिसके चलते चार कर्मचारियों का तबादला किया गया है और एक को चार्जशीट देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कृषि सचिव को जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व एपीएमसी की दुकानों का प्रतीकात्मक फोटो।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। APMC Shops Scam, कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) शिमला-किन्नौर के तहत मंडियों में दुकानों के आबंटन में बड़ा गड़बड़झाला हुआ है। इसमें कई अनियमितताएं बरतने का आरोप है। नियमों को ताक पर रखकर 120 से 150 दुकानों का आबंटन किया गया। आरोप है कि कुछ आवेदन लेने के बाद दुकानों का आबंटन कर दिया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संज्ञान में यह मामला लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने एपीएमसी शिमला-किन्नौर के चेयरमैन देवानंद व सचिव पवन सैनी को कार्यालय तलब किया। मुख्यमंत्री ने सचिव (कृषि एवं बागबानी) सी पालरासू को जांच का आदेश देकर सख्त कार्रवाई करने को कहा। 

    एमडी कृषि विपणन बोर्ड ने सोमवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सचिव कृषि विभाग को सौंपी। इस रिपोर्ट से पहले ही एपीएमसी शिमला-किन्नौर के सचिव सहित चार अन्य कर्मचारियों का तबादला वहां से कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

    प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव एपीएमसी शिमला किन्नौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस का जवाब यदि संतोषजनक न हुआ तो उन्हें चार्जशीट भी कर दिया जाएगा। इस पूरे मामले में सरकार व विभाग को कोई लिखित शिकायत नहीं आई। मामला सरकार के संज्ञान में सीधे लाया गया। जब जांच में दस्तावेजों की पडृताल की गई तो उसमें अनियमितता पाई गई।

    नई दुकानों का हुआ है आबंटन

    एपीएमसी शिमला-किन्नौर के अधीन शिमला के ढली, टुटू के अतिरिक्त ऊपरी शिमला में कुछ नई मंडियां बनी हैं। इनका आबंटन पहली बार हुआ है। इसमें अनियमितता बरतने की शिकायत है। शिमला किन्नौर में ही अन्य स्थानों पर कुछ पुरानी दुकानों का आबंटन हुआ है। किन्नौर, रामपुर, रोहडू के मेंहदली, चौपाल में एपीएमसी की मंडियां हैं। सेब सीजन के दौरान यहां पर कारोबार होता है, जिसके लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अब देखा जा रहा है कि किन्हें ये लाइसेंस दिए हैं और इसमें क्या प्रक्रिया अपनाई गई। 

    मंडी समिति के लोगों की संलिप्तता

    सूत्रों के अनुसार कुछ कारोबारी वर्षों से कारोबार कर रहे थे। इस बार उन्हें दुकानें नहीं मिली। कुछ ऐसे आढ़तियों को दुकानें आबंटित कर दी गई जिनके पास इस का कोई अनुभव भी नहीं है। आरोप है कि दुकानों के आबंटन के लिए जिस तरह से बोली लगनी चाहिए थी वह नहीं लगी। या यूं कहे कि बराबर का मौका नहीं मिला, जिसके चलते कम किराये पर ही यह दुकानें आगे आबंटित हो गई। इस में मंडी समिति के कुछ लोगों की संलिप्तता पाई गई है। 

    विदेश दौरे पर थे सचिव, अब सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट

    सचिव सी पालरासू विदेश दौरे पर थे। हालांकि दौरे पर जाने से पूर्व ही उन्होंने इस मामले पर जांच बिठाकर चार कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए थे। सोमवार को वह लौटे। अभी मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए हैं। सचिव उन्हें भी इस रिपोर्ट को सौंपेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पहले ही आदेश दिए हैं कि जो भी दोषी पाया जाए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।  कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार को भी इस पूरे मामले की रिपोर्ट दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut बोलीं, यह मुख्यमंत्री का काम, मुझे न बताएं, राजनीति में आई अभिनेत्री के चार विवादित बयान 

    मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले चार कर्मचारियों का तबादला कर दिया था। 

    -सी पालरासू, सचिव कृषि एवं बागबानी विभाग।

    comedy show banner