Himachal Landslide: भारी बारिश के कारण धंस गई पहाड़ी, पेड़ जड़ों समेत उखड़कर NH पर आ गिरे, बाल-बाल बचे वाहन
Himachal Pradesh Landslide चंबा-पठानकोट एनएच पर नैनीखड्ड के पास भूस्खलन होने से कई पेड़ सड़क पर गिर गए जिससे यातायात बाधित हो गया। एनएच प्राधिकरण ने मशीनरी और कर्मचारियों को भेजकर दो घंटे में यातायात बहाल किया। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी धंस रही है जिससे पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है।

संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। Himachal Pradesh Landslide, जिला चंबा में जारी बरसात के क्रम के कारण पहाड़ियों के दरकने व धंसने से चंबा-पठानकोट एनएच पर यातायात व्यवस्था रोजाना प्रभावित हो रही है। मूसलाधार वर्षा के कारण रविवार सुबह करीब नौ बजे चंबा-पठानकोट एनएच पर नैनीखड्ड से करीब एक किलोमीटर आगे पहाड़ी अचानक धंस गई।
इस कारण दर्जनों बड़े पेड़ जड़ से उखड़ कर एनएच पर आ गिरे। इस दौरान वाहन चालक बाल-बाल बच गए। यहां सफर खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इस जगह लगातार भूस्खलन हो रहा है।
एनएच पर पेड़ों के आ गिरने से यहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। छोटे वाहन तो इस स्थान से किसी तरह से गुजर रहे थे। लेकिन, पेड़ों की बड़ी शाखों के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही इस स्थान पर ठप पड़ गई। एनएच प्राधिकरण की ओर से पेड़ों को हटाने के लिए मौका पर फौरन मशीनरी व कर्मचारी भेजे गए, जिसके बाद करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई।
यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: सुजानपुर के खैरी में घरों में घुसा नाले का पानी और मलबा, लोगों ने रात को भागकर बचाई जान
गिर रहे पेड़, कर्मचारी मौके पर किए तैनात
इस स्थान पर बार-बार पहाड़ी धंसने से वन क्षेत्र में लगे अन्य पेड़ भी एनएच पर गिर रहे हैं, जिससे एनएच पर वाहनों की आवाजाही रविवार को दिनभर प्रभावित हो रही थी। पेड़ों को हटाकर एनएच पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एनएच प्राधिकरण की ओर से देर शाम तक मशीनरी व आरे के साथ कर्मचारी को मौका पर ही रखा गया था।
दोबारा वर्षा होने पर बंद हो सकता है मार्ग
यदि दोबारा से भारी वर्षा होती है तो एनएच को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं, वाहनों की आवाजाही ठप हो सकती है। ऐसे में लोगों ने उक्त स्थान को जल्द से जल्द सुरक्षित करने को लेकर एनएच प्राधिकरण से मांग की है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा-पठानकोट NH धंसा, हाईवे पर चल रहे तीन वाहन लिंक रोड पर जा गिरे, VIDEO
नैनीखड्ड के समीप पहाड़ी के धंसने से काफी ज्यादा पेड़ एनएच पर आ गिरने से एनएच पर रविवार सुबह करीब नौ बजे यातायात अवरुद्ध हुआ था। इसके बाद पेड़ों को हटाकर सुबह 11 बजे मार्ग को बहाल कर दिया गया। उक्त स्थान पर पहाड़ी लगातार धंसने से पेड़ गिर रहे हैं, जिससे एनएच बार बार अवरूद्ध हो रहा है।
-राहुल ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता, एनएच प्राधिकरण, उपमंडल बनीखेत।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: सितंबर में भी सितम ढहा रही बरसात, 3 NH सहित 647 सड़कें बंद, धर्मशाला में रिकॉर्ड भारी बारिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।