Himachal Disaster: सुजानपुर के खैरी में घरों में घुसा नाले का पानी और मलबा, लोगों ने रात को भागकर बचाई जान
Himachal Pradesh Disaster हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर की पंचायत खैरी में भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार सुबह 3 बजे नाले में आई बाढ़ से तीन मकान उसकी चपेट में आ गए। घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ लेकिन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस आपदा में एक कार भी मलबे में दब गई।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Himachal Flash Flood, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नित नुकसान हो रहा है। जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर की पंचायत खैरी में रविवार करीब 3 बजे भारी बारिश ने कहर बरपाया। अचानक उफान पर आए नाले की जद में तीन मकान आ गए। लोगों ने तुरंत घर से भागकर जान बचाई।
इस बाढ़ से किशोरी लाल पुत्र दंजु राम का मकान सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। रात को नाले का मलबा सीधे घर में घुस गया। हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थान पर चले गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
तेज आवाज सुनते ही बाहर दौड़ आए लोग
ग्रामीणों ने बताया कि तेज शोर सुनते ही लोग नींद से जागे और बाहर निकल आए। यदि लोग जरा सी देर करते तो जानी नुकसान हाे सकता थ। मकान के भीतर रखा सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।
घर के बाहर खड़ी कार भी मलबे में दबी
घर के बाहर खड़ी कार पूरी तरह से मलबे में दबकर कवाड़ बन गई। अन्य दो मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जिससे परिवारों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग रातभर राहत कार्य में लगे रहे और सुबह तक मलबा हटाने की कोशिश करते रहे।
भारी बारिश से दहशत में लोग
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से लोग सहमे हुए हैं और कई परिवार रात को भी घरों में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। हर साल यह नाला बरसात में खतरा बन जाता है, लेकिन इस बार पानी का दबाव इतना अधिक था कि मकान और वाहन उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाले के किनारे मजबूत सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: धर्मपुर में आधी रात दरका पहाड़, गांव में पहुंच गई बड़ी-बड़ी चट्टानें, 39 घर खाली करवाए, VIDEO
नुकसान का आकलन कर रहा प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही हलका पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: चंबा-पठानकोट NH धंसा, हाईवे पर चल रहे तीन वाहन लिंक रोड पर जा गिरे, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।