Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Landslide: चंबा-पठानकोट NH धंसा, हाईवे पर चल रहे तीन वाहन लिंक रोड पर जा गिरे, VIDEO

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    Chamba Pathankot NH चंबा-पठानकोट हाईवे पर भारी बारिश के कारण बैली गांव के पास एक ट्रक और दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त थी लेकिन विभाग द्वारा कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

    Hero Image
    चंबा पठानकोट हाईवे पर मार्ग धंसने से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक। जागरण

    संवाद सहयोगी, डलहौजी (चंबा)। Chamba Pathankot NH, हिमाचल प्रदेश में बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। मूसलाधार बरसात से नित नया नुकसान सामने आ रहा है। जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत बैली गांव के पास देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण पठानकोट-चंबा क्षतिग्रस्त हाईवे से एक ट्रक और दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां सड़क पहले से क्षतिग्रस्त थी व रात को और धंस गई। हालांकि यहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही सुरक्षा के लिए कुछ अन्य साधन था। रात को बारिश और धुध में एक ट्रक और दो बाइक सवार यहां दुर्घटना का शिकार हाे गए। वाहन सवार हाईवे से गिरकर दूसरी सड़क पर जा पहुंचे।

    चेतावनी बोर्ड होता न घटता हादसा

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। एनएच 154-ए पर सड़क धंसने के बाद भी यहां न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे और न ही सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई थी। यही वजह रही कि वाहन चालक समय रहते खतरे को भांप नहीं पाए और यह दुर्घटना हो गई।

    लापरवाही की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई हो

    ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि इस खतरनाक स्थान पर तुरंत सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से भी अपील की गई है कि लापरवाही की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: ऊपर से दरकते पहाड़ और नीचे तीर्थन नदी से भूमि कटाव, यहां हर पल सता रहा तबाही का डर

    लाहड़ू-नूरपुर मार्ग बंद

    जिला चंबा में शनिवार देर रात और रविवार सुबह के समय हुई भारी वर्षा के कारण लाहड़ू-नूरपुर मार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है। इसके अलावा चंबा-पठानकोट एनएच तुनुहट्टी के समीप भारी भूस्खलन होने और पेड़ गिरने के कारण सुबह के समय बंद हो गया है। उक्त मार्गों को बहाल करने को लेकर एनएच प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्गों के बंद होने के कारण वाहन चालकों व सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    चंबा-होली मार्ग पर भी भूस्खलन

    इसके अलावा चंबा-होली मार्ग भी सुबह के समय सुहागा के समीप भूस्खलन होने के कारण बाधित हो गया था, जिसे बहाल कर दिया गया है । इस पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है  इसके अलावा जिला चंबा के अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: धर्मपुर में आधी रात दरका पहाड़, गांव में पहुंच गई बड़ी-बड़ी चट्टानें, 39 घर खाली करवाए, VIDEO