Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamba Disaster: मुख्यमंत्री ने चंबा में नुकसान का किया हवाई निरीक्षण, राजस्व मंत्री नेगी 40 KM पैदल चलकर पहुंच गए भरमौर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:36 PM (IST)

    Chamba News चंबा जिले में भारी बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पठानकोट से हेलीकॉप्टर द्वारा राहत सामग्री लेकर पहुंचे। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी 40 किलोमीटर पैदल चलकर भरमौर पहुंचे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह चंबा में रहकर आपदा प्रबंधन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

    Hero Image
    पठानकोट से चंबा रवानगी से पूर्व अधिकारियों से बात करते सीएम सुक्खू व पैदल भरमौर जाते मंत्री जगत सिंह नेगी।

    जागरण संवाददाता, चंबा। Chamba News, हिमाचल प्रदेश में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित जिला चंबा में हालात का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पठानकोट से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री अपने साथ राहत सामग्री और राशन लेकर भरमौर रवाना हुए, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया। इसके बाद सीएम चंबा आ गए, यहां सीएम आपदा से राहत कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने भरमौर के हालात का हवाई निरीक्षण किया। स्थिति का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री चंबा पहुंचे और जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

    पैदल भरमौर पहुंचे राजस्व मंत्री

    प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी शुक्रवार को ही पैदल भरमौर की ओर रवाना हो गए थे। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने का निर्णय लिया। वर्तमान में उनके भरमौर पहुंचने की सूचना है, जहां वह राहत कार्यों का जायजा लेकर स्थिति का आकलन करेंगे। नेगी लगभग 40 किलोमीटर पैदल चलकर शिव नगरी भरमौर पहुंच गए। 

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: वाया कुगती परिक्रमा मार्ग से SDRF ने 8 श्रद्धालु किए रेस्क्यू, एक और शव मिला; अब तक 23 की मौत

    चंबा में डटे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार से ही चंबा में मौजूद हैं और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को चंबा भरमौर मार्ग का जांघी तक निरीक्षण किया और मार्ग पर जगह-जगह हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सड़क बहाली में गति लाने के निर्देश दिए हैं। विक्रमादित्य सिंह चंबा में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से निपटने के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे।

    चंबा-पठानकोट मार्ग को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाएं अधिकारी : विक्रमादित्य

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में 23 से 26 अगस्त तक हुई भारी बारिश के कारण जिला चंबा में सड़कों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संपर्क सड़कों का भी निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त स्थलों पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर हुए नुकसान का निरीक्षण किया और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया। शीघ्र ही चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि क्षतिग्रस्त मार्गों को यथाशीघ्र बहाल किया जाए।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide VIDEO: मंडी में मनाली हाईवे पर दरक गया पहाड़ का बड़ा हिस्सा, बाल-बाल बचे वाहन सवार

    यह भी पढ़ें- Himachal News: मनाली-लेह मार्ग पांच दिन बाद वाया रोहतांग दर्रा बहाल, मनाली से कुल्लू सड़क पर भी आया बड़ा अपडेट