Himachal News: मनाली-लेह मार्ग पांच दिन बाद वाया रोहतांग दर्रा बहाल, मनाली से कुल्लू सड़क पर भी आया बड़ा अपडेट
Himachal Pradesh News मनाली-लेह मार्ग रोहतांग दर्रे से छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है जिससे लाहुल घाटी में फंसे यात्री मनाली पहुँच रहे हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अटल टनल मार्ग बंद हो गया था लेकिन बीआरओ ने रोहतांग के माध्यम से मनाली को लेह से जोड़ दिया है।

जागरण संवाददाता, मनाली। Himachal Pradesh News, पांच दिन बाद लेह-मनाली मार्ग बाया रोहतांग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। लाहुल घाटी में फंसे छोटे वाहन अब रोहतांग होते हुए पलचान से नेहरूकुंड व मनाली गांव होकर मनाली शहर पहुंचने लगे हैं। लाहुल के पागल नाले सहित धुंधी में बाढ़ आने से वाया अटल टनल मार्ग मंगलवार को बंद हो गया था।
वैकल्पिक मार्ग कोकसर रोहतांग मनाली मार्ग भी दर्रे में भूस्खलन होने से बंद हो गया था। हालांकि अटल टनल मनाली मार्ग बहाली में समय लग सकता है, लेकिन बीआरओ ने बाया रोहतांग मनाली को लेह से जोड़ दिया है। पलचान से वाहन नेहरूकुंड होकर शनाग से मनाली गांव होते हुए मनाली पहुंच रहे हैं।
हिमाचली कलाकार सुनील राणा पांच दिन फंसे रहे लाहुल
हिमाचल के स्टार कलाकार कांगड़ा के नड्डी निवासी सुनील राणा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ कार्यक्रम देने लाहुल के त्रिलोकीनाथ पोरी मेले में गए थे और 25 अगस्त को वापसी में धुंधी में फंस गए। उन्होंने बताया कि वाहन छोड़कर वह मनाली आ गए थे। शुक्रवार सुबह मनाली से जैसे कैसे धुंधी पहुंचे। वाहन को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व कोकसर होते हुए रोहतांग पहुंचाया। रोहतांग से पलचान तथा नेहरुकुंड व मनाली गांव होते हुए मनाली पहुंचे।
कुल्लू-मनाली का संपर्क भी बहाल
दूसरी ओर अलेऊ से बाया नग्गर होते हुए छोटे वाहनों के लिए कुल्लू-मनाली से जुड़ गया है। लेकिन अलेऊ के पास दलदल अधिक होने से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है।
दाेपहर बाद तक दुरुस्त होगा मार्ग
लोक निर्माणा विभाग के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि आज दोपहर तक दलदल को ठीक कर लिया जाएगा। वाहनों की आवाजाही जल्द सुचारू कर दी जाएगी।
सड़कें व पेयजल योजनाएं सुचारू की जा रहीं
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सड़कों की बहाली सहित पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी में मनाली हाईवे पर दरक गया पहाड़ का बड़ा हिस्सा; बाल-बाल बचे वाहन सवार, VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।