Manimahesh Yatra: कुगती परिक्रमा मार्ग से SDRF ने 8 श्रद्धालु किए रेस्क्यू, एक और शव मिला; अब तक 23 की मौत व आठ लापता
Manimahesh Yatra चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 23 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। एसडीआरएफ ने कुगती परिक्रमा मार्ग से आठ लोगों को बचाया और एक शव बरामद किया। भारी बारिश के कारण 12 श्रद्धालुओं की जान गई जबकि 11 की मौत पहले हुई। एसडीआरएफ ने दुर्गम क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए पोर्टरों की मदद मांगी है।

जागरण टीम, चंबा। Manimahesh Yatra, मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ को आज एक और व्यक्ति मृत मिला है। टीम ने वाया कुगती परिक्रमा मार्ग से आठ लोगों को रेस्क्यू किया है, इस दौरान एक व्यक्ति का शव भी मिला है।
गत दिनों तीन हुई भारी बारिश के दौरान 12 श्रद्धालुओं की जान गई है। इसके अलावा 11 लोगों की मौत इससे पहले हुई है। मौत का कारण सांस लेने में दिक्कत सहित भूस्खलन है। आठ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एसडीआरएफ एसपी अर्जित सेन ने बताया कि एक अन्य टीम कुगती मार्ग से परिक्रमा वाले रास्ते पर भी पहुंची। इस टीम ने राहत अभियान के दौरान 8 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और एक शव बरामद किया।
दुर्गम क्षेत्र में राहत कार्य के लिए पोर्टर मांगे
दुर्गम क्षेत्रों में राहत कार्य को गति देने के लिए एसडीआरएफ ने पोर्टरों की सहायता की मांग भी की है, ताकि सामग्री और उपकरण ऊंचाई वाले इलाकों तक पहुंचाए जा सकें।
गौरीकुंड में 32 लोग, एसडीआरएफ की निगरानी में
गौरीकुंड क्षेत्र में एसडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। इस टीम के पास सेटेलाइट फोन उपलब्ध हैं, जिससे संपर्क बनाए रखा जा रहा है। टीम ने सूचना दी है कि वहां लगभग 32 लोग मौजूद हैं, जो टेंट लगाने का कार्य करते हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं और निगरानी में हैं।
मणिमहेश यात्रा में मृतकों का सही आंकड़ा सार्वजनिक करे प्रशासन
उधर, मणिमहेश यात्रा के दौरान जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है, प्रशासन उनका आंकड़ा सार्वजनिक करें। भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं के रेस्क्यू आपरेशन के लिए प्रशासन द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचाई जाए। यह मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा ने प्रशासन से की है। परिषद के विभाग संयोजक अर्पित जरयाल ने कहा कि पवित्र मणिमहेश यात्रा इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुई है। इस संदर्भ में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मेहरा से मुलाकात की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया कि प्रशासन मणिमहेश यात्रा में गए हजारों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उचित कदम उठाए और सुरक्षा के लिए अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।