Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: हवा भरते गाड़ी का टायर फटने से युवक की मौत, छह फीट दूर गिरा, इस तरह के हादसों के पीछे आखिर क्या है वजह

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:39 PM (IST)

    Chamba Tyre Blast चंबा के परेल में टायर में हवा भरते समय टायर फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार टायर ठीक करने का काम करते थे। अत्यधिक हवा भरने या टायर क्षतिग्रस्त होने के कारण टायर फटने की आशंका रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हवा भरते वक्त टायर फटने से युवक की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, चंबा। Chamba Tyre Blast, जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते परेल में दर्दनाक घटना पेश आई है। गाड़ी के टायर में हवा भरते वक्त अचानक टायर फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव छमैरी (चमीनू) डाकघर बरौर तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार राकेश कुमार मुख्यालय के साथ लगते परेल में टायर ठीक करने का कार्य करता था। शनिवार को सुबह राकेश कुमार टायर में हवा भर रहा था। इस दौरान अचानक टायर फट गया। जिसकी चमेट में आने से राकेश कुमार वहां से पांच-छह फीट दूरी पर बेसुध होकर गिरा।

    यह भी पढ़ें- Chamba Accident: चंबा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन, पति-पत्नी की हालत नाजुक

    लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया युवक पर नहीं बच पाई जान

    घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत गाड़ी में डालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से घटना को लेकर जानकारी हासिल की। इसके बाद मेडिकल कालेज में जाकर मृतक के शव को कब्जे में लिया साथ ही स्वजन के भी बयान दर्ज किए। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही मौत, 451 ब्लैक स्पाट चिह्नित, केंद्र की रिपोर्ट के बाद हरकत में तीन विभाग

    क्यों फटता है हवा भरते टायर

    कई बार ऐसा देखने में आता है कि गाड़ी के टायर में हवा भरते वक्त हादसा हो जाता है। हवा के अत्याधिक प्रेशर के कारण टायर फट जाता है। ऐसा तब होता है, जब गाड़ी का टायर क्षतिग्रस्त हो या उसमें क्षमता से अधिक हवा भर दी जाए। अधिक हवा भरने से टायर में दबाव बढ़ जाता है और वह फट जाता है। यदि टायर में पहले से दरार है तो क्षतिग्रस्त होने की ज्यादा आशंका रहती है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: युवक ने सुसाइड नोट में लिखा, जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहता था पर नहीं कर पाया और लगा लिया फंदा

    पुलिस कर रही मामले की जांच

    उधर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के साथ लगते परेल में टायर में हवा भरते वक्त उसकी चपेट में आने से व्यक्ति की माैत हो गई है। पुलिस द्वारा घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

    comedy show banner
    comedy show banner