Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, टेंपरेरी नंबर कार में चंडीगढ़ से कुल्लू नशा ले जा रहे थे दो युवक

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    Chitta Recovery in Himachal बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से आधा किलो चिट्टा बरामद किया है और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बिलासपुर में चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपितों की कारव कार्रवाई करती पुलिस। जागरण

    जागरण टीम, कोठीपुरा (बिलासपुर)। Chitta Recovery in Himachal, हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ यह बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं पुलिस ने सोमवार को बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से आधा किलो चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से कल्लू की ओर जा रही एक टेंपरेरी नंबर कार जब टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। कार में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग के अंदर दो रंगीन लिफाफे मिले। खोलकर देखने पर उनमें से चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 518 ग्राम निकला।

    हिमाचल प्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। पुलिस आरोपितों से कड़ी पूछताछ कर पता लगाएगी कि यह नशा कहां से लेकर आए और कहां ले जा रहे थे। बताया जा रहा है तस्कर अमृतसर की तरफ से चिट्टे की खेप लेकर चंडीगढ़ पहुंचे थे व उसक बाद कुल्लू जा रहे थे। 

    पुलिस ने आरोपितों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया

    पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

    पंजाब के निवासी हैं दोनों 20 वर्षीय आरोपित

    तलाशी में गाड़ी में सवार 20 वर्षीय राहुल निवासी वार्ड नंबर-2, वीपीओ फतेहगढ़ चुरियां, जिला गुरदासपुर (पंजाब) और 20 वर्षीय अभी कुमार निवासी मकान नंबर 886, गली नंबर 3, चमरंग रोड, जिला अमृतसर (पंजाब) से चिट्टा बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

    हिमाचल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी

    एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज हिमाचल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: कार में बैठकर शिकार पर जा रहे थे पांच दोस्त, तभी अचानक चली गोली और एक की मौत

    यह भी पढ़ें- शिमला में 12 वर्षीय बच्चे के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, घर को छूने पर पीटकर गौशाला में बंद कर दिया था मासूम