Sonipat News: हिस्ट्रीशीटर शक्ति हत्या मामले तीनों आरोपितों की रिमांड खत्म, खून से सने कपड़े बरामद
सोनीपत के गन्नौर में हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। एसीपी ऋषिकांत के अनुसार प्रापर्टी विवाद मुख्य कारण है। मृतक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

संवाद सहयोगी, गन्नौर। राजपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर शक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपित बिजेंद्र व कृष्ण निवासी राजपुर जिला सोनीपत और संदीप निवासी पटेल नगर, गन्नौर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों से गहन पूछताछ की और उनके पास से खून से सने कपड़े बरामद किए। इससे पहले ही पुलिस हत्या में प्रयुक्त सरिया, लकड़ी का बिट्टा और जेली बरामद कर चुकी थी।
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि मामले में प्रापर्टी विवाद मुख्य कारण सामने आया है। शक्ति व बिजेंद्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते शक्ति आरओ प्लांट पर पहुंचा और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
इसी दौरान बिजेंद्र, उसके भाई और भतीजों ने मिलकर शक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक की मां शीला देवी की शिकायत पर पुलिस ने बिजेंद्र, कृष्ण, सुंदर, जोगेंद्र, राहुल, आकाश और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। एसीपी ने बताया कि अब तक तीन आरोपितों को जेल भेजा गया है और बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।