Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 5 आरोपी दबोचे, पूछताछ में उगला सच

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:37 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में क्राइम यूनिट ने व्यापारी अपहरण और फिरौती मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने व्यापारी की रैकी कर उसे अगवा किया था। व्यापारी से पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई बाद में 50 लाख में सौदा तय हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    व्यापारी का अपहरण कर फिरोजी मांगने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत में क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने रैकी करके व्यापारी का अपहरण किया था। गिरफ्तार आरोपित आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल और प्रवीन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित कुमार ने पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह व पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र काद्यान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की।

    सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव ने बताया कि एक व्यापारी ने बरोदा पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दी थी। उनकी गोहाना में जींद मार्ग पर फैक्ट्री है। 16 सितंबर को वह कार में सवार होकर अपनी फैक्ट्री में जा रहा था। रास्ते में एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

    इसके बाद उक्त कार का चालक कार से उतरकर आया और उन पर गन तान कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरी गाड़ी में चार अन्य व्यक्ति सवार थे, जो सभी हथियारों से लैस थे। ये सभी व्यापारी को उसी की गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए।

    बदमाशों ने व्यापारी की आंखों पर पट्टी बांध दी। वे व्यापारी को खेतों में किसी कमरे में ले गए। बदमशों ने व्यापारी से कहा कि वह जीना चाहता है या मरना। बदमाशों ने व्यापारी से 5 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की। कुछ देर बाद वहां एक व्यक्ति आया और उसने पैसे को लेकर काफी बार्गेनिंग करने के बाद व्यापारी से फिरौती के 50 लाख रुपये तय कर लिए। 17 सितंबर को 152-डी हाइवे पर पैसे लेने का समय तय किया गया।

    व्यापारी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो भी बनाई। आरोपितों ने शिकायत करने पर व्यापारी का वीडियो वायरल करने, उसकी फैक्ट्री में आग लगाने और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

    बदमाशों ने व्यापारी को उसकी गाड़ी की चाबी और मोबाइल लौटा दिया और उसकी गाड़ी में रखे एक लाख रुपये निकाल लिए। इसी मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।