सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर स्विफ्ट सवार बिना भुगतान भागे, पहले भैंसवान खुर्द और फिर मुंडलाना पंप पर भरवाया पेट्रोल
गोहाना में पेट्रोल पंपों पर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। रोहतक-पानीपत हाईवे पर स्विफ्ट कार सवार युवकों ने दो पंपों से बिना भुगतान किए पेट्रोल भरवाया। भैंसवान खुर्द में 700 रुपये और मुंडलाना में 1500 रुपये का पेट्रोल भरवाकर वे भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोहाना। वाहन चालकों द्वारा क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल भरवाकर बिना भुगतान करके भागने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रोहतक-पानीपत हाईवे पर स्विफ्ट कार में सवार युवकों द्वारा दो पंपों पर पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान के कार भगा ले गए। दोनों पंपों के बीच लगभग 12 किलोमीटर की दूरी है। सदर और बरोदा थाना में केस दर्ज किए गए।
बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया
गांव मोई हुड्डा के कृष्ण रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव भैंसवान खुर्द के पास सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग छह बजे लाल रंग की स्विफ्ट आई। कार सवार युवकों ने 700 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान के भाग गए। कार का नंबर नोट कर लिया गया है। उनकी शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भागा युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
कार का नंबर नोट कर लिया गया
दूसरी तरफ गांव बुटाना के रहीश रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव मुंडलाना में शहीद भीम सिंह पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। वे मंगलवार सुबह पंप पर आए तो सेल्समैन जसबीर ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े छह बजे पंप पर लाल रंग की स्विफ्ट आई और युवकों ने 1,500 रुपये का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद वे बिना भुगतान कर कार को भगा ले गए। कार का नंबर नोट कर लिया गया है। मैनेजर की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि यह वही कार थी, जिसमें भैंसवान खुर्द स्थित पंप से पेट्रोल भरवाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।