Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भागा युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    सोनीपत के गोहाना में एक पेट्रोल पंप पर एक युवक ने 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए भाग गया। पंप मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कार समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पंप से कार में पेट्रोल डलवाकर बिना भुगतान के भागा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत में गोहाना के गांव बिचपड़ी में पेट्रोल पंप पर एक युवक आल्टो कार लेकर पहुंचा। उसने कार में 300 रुपये का पेट्रोल डलवाया और बिना भुगतान के कार भगा ले गया।

    पंप मालिक ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने कुछ घंटे के बाद आरोपी को कार समेत गिरफ्तार कर लिया।

    गांव बिचपड़ी के प्रिंस ने अपने गांव में मां जगदंबा फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप लगा रखा है। सोमवार रात लगभग 8:25 पर पंप पर एक युवक सफेद रंग की आल्टो कार लेकर आया। चालक ने पंप से कार में 300 रुपये का पेट्रोल डलवया और बिना भुगतान के कार को भगा ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंप मालिक ने इस संबंध में डायल-112 पर सूचना दी और कार नंबर भी बताया। सदर थाना की पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी करवाई। आरोपी ग्रामीण रूटों से होते हुए शहर में पहुंचा। यहां पर पुलिस नाके पर कार का नंबर देखकर उसे रोक लिया गया। आरोपी की पहचान गांव गंगाना के अजय के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें- Fake Embassy: अवैध दूतावास मामले में STF की छापेमारी, कोठी पर ले जाया गया आरोपी हर्षवर्धन जैन

    एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करके कार को कब्जे में लिया। क्षेत्र में इससे पहले रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास के निकट पंप से स्कॉर्पियो की टंकी फुल कराकर आरोपी फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। क्षेत्र में इस तरह की अन्य घटनाएं भी हो चुकी हैं।