सोनीपत में सुनहरा भविष्य दिखाकर युवती से मंदिर में की शादी, गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाकर हो गया फरार
सोनीपत के बहालगढ़ में एक युवती ने युवक पर मंदिर में शादी करने और फिर गर्भवती होने पर गर्भपात की दवा खिलाकर फरार होने का आरोप लगाया है। दवा खाने से युवती की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। युवती ने युवक पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। एक युवती को सुनहरा भविष्य दिखाकर एक युवक ने अपने जाल में फंसा लिया। युवती भी जीवन सुरक्षित होता देख युवक की बातों में आ गई। वह उससे मंदिर में जाकर शादी कर लेती है। कुछ दिनों में ही परवान चढ़ा प्यार युवक के सिर से काफूर हो गया। वह अब युवती से पीछा छुड़ाने के लिए जुगत करने लगा। तभी उसे पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती हो गई है। शातिर युवक ने महिला को गर्भपात की गोली खिला दी। फिर पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। अब पत्नी की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- सोहटी गांव में मंदिर के रास्ते में खुले ठेके के बंद न होने पर हंगामा, ग्रामीणों ने कर्मचारी को पीट-पीटकर किया बेहोश
बहालगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती से मंदिर में शादी रचाने के बाद युवक उसे अपने पास रखने लगा। युवती गर्भवती हुई तो उसे गर्भपात की दवा खिलाकर फरार हो गया। दवा खाने से युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत पर थाना बहालगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है। कंपनी में काम करने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवक ने उसे मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। शादी की अन्य रस्म भी निभाई गई। युवती का आरोप है कि शादी के बाद वह गर्भवती हुई तो युवक ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। दवा खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद युवक उसे छोड़कर चला गया। किसी को शादी के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।