Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहटी गांव में मंदिर के रास्ते में खुले ठेके के बंद न होने पर हंगामा, ग्रामीणों ने कर्मचारी को पीट-पीटकर किया बेहोश

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    खरखौदा के सोहटी गांव के एक युवक ने मंडोरी गांव के ग्रामीणों ने शराब ठेके पर काम करने वाले एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। वे गांव में मंदिर जाने वाले मार्ग पर ठेका खोले जाने से नाराज़ हैं। ग्रामीणों ने ठेका बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों से भी गुहार लगाई मगर कोई परिणाम न आने पर उन्होंने यह रास्ता अपना लिया।

    Hero Image
    शराब ठेके के खोखे को उतारने गए कर्मी से मारपीट

    जागरण संवाददाता, खरखौदा। सोहटी गांव के एक युवक ने मंडोरी गांव के ग्रामीणों ने शराब ठेके पर काम करने वाले एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। वे गांव में मंदिर जाने वाले मार्ग पर ठेका खोले जाने से नाराज़ हैं। ग्रामीणों ने ठेका बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों से भी गुहार लगाई मगर कोई परिणाम न आने पर उन्होंने यह रास्ता अपना लिया। अब पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दस लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने 800 रुपये और मोबाइल छीने जाने का भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहायशी क्षेत्र के पास भी है ठेका

    इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को काफी संख्या में मंडोरी से उपमंडल कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में शराब ठेका स्थापित किए जाने का विरोध जताते हुए नायब तहसीलदार अशोक कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने कहा था कि ठेका खोलने के लिए न तो ग्रामीणों से सहमति ली गई और यह मंदिर जाने के रास्ते में आने के साथ ही रिहायशी क्षेत्र के पास भी है।

    यह भी पढ़ें- फतेहाबाद में स्कूल वैन रोककर महिला टीचर को जबरन उठा ले गए युवक, पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया केस

    वहीं, सोहटी गांव के बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वह वह स्कोचटैप कंपनी, जिसका अशोक कुमार मालिक है, उन्हें एक ठेका मंडोरी में अलाॅट हुआ है। वह उनके ठेकों की देखभाल व कैश का काम देखता है। ऐसे में मंडोरी में सोमवार की रात को वह शराब ठेका स्थापित करने के लिए खोखा उतारने के लिए गया था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और उससे यहां पर ठेका स्थापित न करने की बात कही और धमकी दी कि तुझे कुएं में फेंक देंगे।

    दस लोग नामजद

    पीड़ित के अनुसार, इसके बाद दोनों युवकों ने पर काफी ग्रामीणों के मौके पर बुला लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। आरोप है कि ग्रामीणों ने उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के साथ ही उस पर भी हमला किया। उसे होश आया तो मौके पर ठेकेदार व पुलिस आ चुकी थी, जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। बिजेंद्र का कहना है कि हमला करने के बाद उससे उसका मोबाइल व आठ सौ रुपये भी छीन लिए गए। पुलिस ने शिकायत पर दस लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- कार में बकरी चुराकर लाने वाले धरे गए, डीएमई पर ट्रक में मारी टक्कर, दो घायल एक की मौत