Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में स्कूल वैन रोककर महिला टीचर को जबरन उठा ले गए युवक, पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया केस

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:31 PM (IST)

    रतिया में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना हुई जब कुछ युवकों ने एक स्कूल वैन को रोककर अध्यापिका शिखा रानी का अपहरण कर लिया। घटना रतिया-भूना मार्ग पर हुई जहां काले रंग की कार में सवार पांच युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक मामला प्रतीत हो रहा है।

    Hero Image
    फतेहाबाद में दिनदहाड़े महिला शिक्षक का अपहरण।

    संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। मंगलवार दोपहर रतिया-भूना मार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई जब गांव डिग्गी ढाणी और मुंशी वाला के बीच काले रंग की कार में आए पांच युवकों ने एक स्कूल वैन को रोककर उसमें बैठी अध्यापिका को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गांव सुखमनपुर निवासी 27 वर्षीय अध्यापिका शिखा रानी, जो गुरुनानक स्कूल चंदों खुर्द में अध्यापन कर रही थी, स्कूल की वैन से दोपहर करीब 2:30 बजे घर लौट रही थी। रास्ते में काले रंग की कार में आए युवकों ने वैन को जबरन रोका।

    उन्होंने पहले वैन की चाबी निकाली और वैन चालक व एक अन्य अध्यापक के मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद उन्होंने वैन में बैठी शिखा रानी को घसीटकर बाहर निकाला और जबरन कार में डालकर फरार हो गए। वैन चालक ने घटना की सूचना राहगीरों की मदद से पुलिस सहायता नंबर 112 पर दी।

    मौके पर शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक प्रतीत होता है, फिर भी जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है। शिखा रानी के पिता मनीराम ने गांव मानावाली निवासी संदीप, रवि और महेंद्र सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।

    उन्होंने बताया कि आरोपित युवक उनके दामाद के गांव के हैं और पुरानी जान-पहचान के चलते ही यह मामला उठ खड़ा हुआ है। थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।