कार में बकरी चुराकर लाने वाले धरे गए, डीएमई पर ट्रक में मारी टक्कर, दो घायल एक की मौत
फिरोजपुर झिरका के पास एक सड़क हादसे में बकरी चोरों से भरी कार ट्रक से टकरा गई जिसमें एक चोर की मौत हो गई। ये चोर राजस्थान के दौसा जिले से पांच बकरियां चुराकर ला रहे थे। दुर्घटना में दो अन्य चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि कार में मिली बकरियां सुरक्षित हैं।

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। बगैर नंबर की शिफ्ट कार में राजस्थान के जिला दौसा के सिकंदरा क्षेत्र से चोरी की पांच बकरियों को लेकर आ रहे चोरों की कार ने मंगलवार को दिन में करीब एक बजे शाहपुरा गांव के समीप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस -वे पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार तीनों चोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां से गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय नजमुद्दीन को नल्हड़ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन चोर मुस्ताक, परवेज एवं नजमु्द्दीन नूंह के बडवा गांव के बताए गए है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।
ट्रक में यह कार पीछे से घुस गई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक, परवेज एवं नजमु्द्दीन निवासी बड़वा थाना रोजकामेव जिला नूंह मंगलवार को राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा क्षेत्र कुछ बकरियों को चोरी कर मंगलवार को बिना नंबर की स्विफ्ट कार में भरकर उनको दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस -वे से रोजका मेव की ओर जा रहे थे। दिल्ली- मुंबई एक्सपे्रस वे पर शाहपुर गांव के पास खड़े एक ट्रक में यह कार पीछे से घुस गई। कार की रफ्तार तेज बताई जा रही थी। दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए।
मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया
इसमें सवार नजमुद्दीन, मुस्ताक एवं परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर फिरोजपुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंची। घायल तीनों व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा ले जाया गया। नजमुद्दीन की हालत गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर नल्हड़ मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। नल्हड़ मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान नजमुद्दीन उम्र 31 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
स्विफ्ट कार से मिली पांचों बकरियां सुरक्षित
बिना नंबर की इस कार के ट्रक के पीछे से नीचे घुसने से बेशक कार के परखच्चे उड़ गए हों। लेकिन इसमें पशु चोरों द्वारा भरी हुई पांचों बकरियां सुरक्षित बच गई।
"बिना नंबर की इस स्विफ्ट कार में तीन पशु चोर राजस्थान के राजस्थान के सिकंदरा क्षेत्र से बकरियों को चोरी कर इस कार में भरकर ला रहे थे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से इनकी कार, ट्रक के नीेचे घुस गई। दुघर्टना में घायल होने पर उपचार के दौरान नजमुद्दीन की मौत हो गई। शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।"
-निखिल शर्मा, थाना प्रभारी, फिरोजपुर झिरका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।