Bulldozer Action: सोनीपत में जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त; ऑफिस भी ढहाया
सोनीपत में मंगलवार को अवैध कॉलोनियों पर जमकर गरजा। इस दौरान टीम ने आठ एकड़ में बनी दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। टीम ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी अवैध कॉलोनी बनाकर निर्माण कराएगा तो उसे तुरंत तोड़ दिया जाएगा। वहीं आज हुई बुलडोजर की कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा है। इस दौरान विरोध किया गया लेकिन, टीम ने एक नहीं सुनी और अपना कार्रवाई जारी रखी।
अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
नगर योजनाकार की इंफोर्समेंट टीम द्वारा जांटी कलां से सेरसा रोड पर आठ एकड़ भूमि में तीन निर्माणाधीन मकान, 16 डीपीसी, दो चारदीवारी, एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस बनाकर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। जिनको जिला प्रशासन की मदद से डीटीपी की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
अवैध कॉलोनी को किया जा रहा था विकसित
इस अवैध कॉलोनी को प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विकसित किया जा रहा था। ये प्रॉपर्टी डीलर अवैध कॉलोनी काट कर उसमें प्लॉट बेचते हैं।
भू-माफिया के खिलाफ चलाया अभियान
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: राम-रावण और मारीच तक पहुंची चुनावी महाभारत, BJP के आरोपों पर केजरीवाल का तीखा पलटवार
चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके
यह भी पढे़ं- Delhi Murder Case: कार में खून से लथपथ हालत में मिला शव, शरीर पर थे गहरे निशान; सामने आई मर्डर की बड़ी वजह
अवैध कॉलोनी को किसी भी समय गिराया जा सकता
बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई बार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है। अब फिर से कार्रवाई हुई है तो इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: केजरीवाल की कई चुनावी घोषणा, धोबी समाज के लिए बनेगा बोर्ड; भाजपा पर कसा तंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।