Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: सोनीपत में जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त; ऑफिस भी ढहाया

    सोनीपत में मंगलवार को अवैध कॉलोनियों पर जमकर गरजा। इस दौरान टीम ने आठ एकड़ में बनी दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। टीम ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी अवैध कॉलोनी बनाकर निर्माण कराएगा तो उसे तुरंत तोड़ दिया जाएगा। वहीं आज हुई बुलडोजर की कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By Niranjan Kumar Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 21 Jan 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    सोनीपत में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर गरजा है। इस दौरान विरोध किया गया लेकिन, टीम ने एक नहीं सुनी और अपना कार्रवाई जारी रखी।

    अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

    नगर योजनाकार की इंफोर्समेंट टीम द्वारा जांटी कलां से सेरसा रोड पर आठ एकड़ भूमि में तीन निर्माणाधीन मकान, 16 डीपीसी, दो चारदीवारी, एक प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस बनाकर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। जिनको जिला प्रशासन की मदद से डीटीपी की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कॉलोनी को किया जा रहा था विकसित

    इस अवैध कॉलोनी को प्रॉपर्टी डीलर द्वारा विकसित किया जा रहा था। ये प्रॉपर्टी डीलर अवैध कॉलोनी काट कर उसमें प्लॉट बेचते हैं।

    भू-माफिया के खिलाफ चलाया अभियान

    डीटीपी अजमेर सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। प्रशासन द्वारा भू-माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है, जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: राम-रावण और मारीच तक पहुंची चुनावी महाभारत, BJP के आरोपों पर केजरीवाल का तीखा पलटवार

    चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके

    विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर और आसपास के क्षेत्र में पनप रहीं अवैध कॉलोनियों व निर्माणों को शुरुआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। सभी अवैध कॉलोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं।

    यह भी पढे़ं- Delhi Murder Case: कार में खून से लथपथ हालत में मिला शव, शरीर पर थे गहरे निशान; सामने आई मर्डर की बड़ी वजह

    अवैध कॉलोनी को किसी भी समय गिराया जा सकता

    उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों में भू-माफिया के बहकावे में आकर प्लॉट न खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न होने दें, क्योंकि अवैध कॉलोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कॉलोनी या निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी को किसी भी समय गिराया जा सकता है।

    बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई बार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है। अब फिर से कार्रवाई हुई है तो इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: केजरीवाल की कई चुनावी घोषणा, धोबी समाज के लिए बनेगा बोर्ड; भाजपा पर कसा तंज