Delhi Election 2025: केजरीवाल की कई चुनावी घोषणा, धोबी समाज के लिए बनेगा बोर्ड; भाजपा पर कसा तंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज को लुभाने के लिए कई बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन करेगी जहां धोबी समाज अपनी समस्याओं और सुझावों को रख सकेंगे। इसके अलावा प्रेस थड़े को नियमित किया जाएगा लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। साथ ही बिजली-पानी के चार्ज कमर्शियल नहीं बल्कि घरेलू होंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले फिर बड़े एलान किए हैं। अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के लोगों को लुभाने के लिए यह चुनावी घोषणा की है।
दिल्ली सरकार करेगी धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड में धोबी समाज अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेंगे।
बिजली और पानी का नहीं लगेगा कमर्शियल चार्ज
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में प्रेस थड़े को नियमित किया जाएगा और धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। धोबी समाज के लोगों से बिजली और पानी का चार्ज कमर्शियल (Commercial) नहीं बल्कि घरेलू लिया जाएगा।
धोबी समाज के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का किया जाएगा इंतजाम
इसके अलावा केजरीवाल ने धोबी समाज के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और स्कॉलरशिप का इंतजाम किया जाएगा। एलान किया कि युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav: जब मदनलाल खुराना ने CM पद से दिया था इस्तीफा, पढ़िए अब तक कौन-कौन रह चुका है दिल्ली का मुख्यमंत्री
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा ने जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में क़ुबूल किया है और सीधे एलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि भाजपा दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। केजरीवाल ने कहा कि अब उन्होंने कुबूल कर लिया है कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाइयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। गलत बटन मत दबा देना। नहीं तो ये लोग दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अभी तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं। भाजपा के दोनों संकल्प पत्र दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत खतरनाक हैं। कहा कि मुझे खुशी है कि इन लोगों ने बड़ी ईमानदारी से कुबूल कर लिया है कि इनकी असली नियत और मंसा क्या है? कहा कि कोई भी व्यक्ति भाजपा के संकल्प पत्रों को पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा।
कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि दिल्ली में हम लोगों ने दिल्ली में शिक्षा मुफ्त कर दी। हम लोगों ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों के लिए शानदार शिक्षा का इंतजाम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।