Delhi Chunav 2025: राम-रावण और मारीच तक पहुंची चुनावी महाभारत, BJP के आरोपों पर केजरीवाल का तीखा पलटवार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच भाजपा और आप के बीच रामायण के ज्ञान पर तकरार शुरू हो गई है। केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा था कि जिस तरह से सोने का हिरण बनकर रावण ने सीता का हरण कर लिया था उसी तरह से भाजपा सत्ता में आने पर दिल्लीवासियों को मिल रही सुविधाओं को समाप्त कर देगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच रामायण के ज्ञान पर भी तकरार शुरू हो गया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा था कि जिस तरह से सोने का हिरण बनकर रावण ने सीता का हरण कर लिया था उसी तरह से भाजपा सत्ता में आने पर दिल्लीवासियों को मिल रही सुविधाओं को समाप्त कर देगी।
वहीं, भाजपा नेता इसे रामायण का गलत वर्णन बताकर आप को घेरने में जुट गए। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की। उन्होंने उपवास भी रखा। जवाब में केजरीवाल ने प्रश्न किया कि भाजपा वालों को रावण से इतना प्यार क्यों है?
हिंदुओं की भावनाओं को पहुंचाते हैं ठेस
सचदेवा ने कहा, केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू नेता राजनीतिक सभाओं में भगवान के नाम का उल्लेख करते हैं। ज्ञान के अभाव में गलत कथा विवरण सुनाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। हिंदू कभी यह नहीं भूल सकते कि केजरीवाल ने 2015 से 2023 के बीच अपनी नानी- दादी की कहानी सुनाकर बाबरी ढांचा टूटने पर दुख जताते थे।
वह कहानी सुनाते हुए मंदिर बनाने का विरोध और मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने का सुझाव दिया करते थे। भाजपा नेताओं ने कहा, केजरीवाल मारीच की जगह रावण को सोने का हिरण बता रहे हैं।
आपदा सरकार ने गिरा दिया शिक्षा का स्तर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, आप नेताओं का ज्ञान अधूरा है इसलिए रामायण की गलत कहानी सुनाते हैं। दिल्ली में आपदा सरकार ने शिक्षा का स्तर गिरा दिया है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में नौवीं कक्षा में एक लाख से अधिक छात्र फेल हो गए। यदि फिर से यह सरकार आई तो यह संख्या और बढ़ जाएगी।
भाजपा के आरोप पर आप नेताओं ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा सोमवार को मैंने यह कह दिया था कि रावण सोने का हिरण बन कर आया था। उसके बाद पूरी भाजपा मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है और कह रही है कि मैंने रावण का अपमान कैसे कर दिया? यह इनकी राक्षसी प्रवृत्ति है। इसलिए मैं दिल्ली के झुग्गीवालों और गरीबों को चेताना चाहता हूं कि अगर ये लोग आ गए तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट
आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा रावण के बचाव में कूद पड़ी, जैसे वे खुद रावण के वंशज हों। इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब वह रावण जैसे प्रतीक का सहारा लेकर अपनी झूठी बयानबाजी को सही ठहराने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: केजरीवाल की कई चुनावी घोषणा, धोबी समाज के लिए बनेगा बोर्ड; भाजपा पर कसा तंज
सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है कि रावण है आदर्श हमारा। ये लोग तो रावण के अपमान पर मैदान में आ गए। चुनाव से पहले इनका असली चरित्र लोगों को पता चल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।