Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद को बताते हैं किसान हितैषी पर खाद तक नहीं करा पा रहे उपलब्ध', दिग्विजय चौटाला ने नायब सरकार पर साधा निशाना

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:13 PM (IST)

    हरियाणा में डीएपी की कमी को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं करवा रही है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता न होना सीधे तौर पर शासकीय व प्रशासकीय उदासीनता को दर्शाता है।

    Hero Image
    हरियाणा में डीएपी की किल्लत को लेकर दिग्विजय चौटाला ने सरकार को घेरा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेशभर में जारी डीएपी की किल्लत पर चिंता जाहिर की है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने डीएपी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

    क्या बोले दिग्विजय सिंह चौटाला?

    जारी बयान में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर जहां स्वयं को किसान हितैषी होने की बात कहती है। वहीं, किसानों के बिजाई के सीजन में डीएपी भी उन्हें उपलब्ध नहीं करवा रही, जिससे उसका वास्तविक चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'चुनाव में मेरे साथ गद्दारी हुई', हरियाणा के मंत्री अनिल विज क्यों दिया ऐसा बयान?

    उन्होंने कहा कि यदि इस समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध न करवाई तो उसका व्यापक प्रभाव सरसों-गेहूं के उत्पादन भी पड़ेगा।

    सीएम सैनी से किया यह आग्रह

    दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता न होना सीधे तौर पर शासकीय व प्रशासकीय उदासीनता को दर्शाता है। यदि बिजाई के सीजन से पूर्व ही इस पर ध्यान दिया गया होता तो आज किसानों को कतार में लगकर डीएपी का इंतजार न करना पड़ता।

    उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे किसानों की स्थिति को देखते हुए अविलंब पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाने का काम किया जाए।

    यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी, जानबूझकर बनाया जा रहा नैरेटिव; मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद बोले CM सैनी

    हरियाणा में डीएपी की कमी पर क्या बोले सीएम?

    वहीं, हरियाणा में डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुलकर बातचीत की है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। विपक्षी नेता इसको लेकर नकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, सच्चाई तो यही है कि सभी किसानों को समय पर खाद मिल रही है।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को आश्वासन दिया कि डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की कोई कमी नहीं है, डीएपी को लेकर एक 'नैरेटिव' बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है।

    सीएम ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल रबी सीजन में प्रदेश में डीएपी खाद की कुल खपत एक लाख 19 हजार 470 टन थी, जबकि इस बार अक्टूबर में डीएपी खाद की खपत एक लाख 14 हजार टन रही है। और इस समय प्रदेश में डीएपी की उपलब्धता 24 हजार टन है।

    यह भी पढ़ें- लोकसभा के विंटर सेशन से पहले होगा हरियाणा विधानसभा सत्र, नायब सरकार ने राज्यपाल को भेजा पत्र

    comedy show banner
    comedy show banner