Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में डीएपी की नहीं है कोई कमी, जानबूझकर बनाया जा रहा नैरेटिव; मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद बोले CM सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएपी को लेकर एक नैरेटिव बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है। लेकिन सच्चाई यह है कि हरियाणा में डीएपी की कोई कमी नहीं है। उन्होंने पराली प्रबंधन के संबंध में सब कुछ मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 04 Nov 2024 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    डीएपी की कमी के मुद्दे पर सीएम सैनी ने बयान दिया है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    एएनआई, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को किसानों को आश्वासन दिया कि डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक की कोई कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि डीएपी को लेकर एक 'नैरेटिव' बनाई गई है कि प्रदेश में इसकी कमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले सीएम सैनी?

    उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) की कोई कमी नहीं है। मैंने कल भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एक नैरेटिव बनाई गई थी कि डीएपी की कमी है। हालांकि, सच्चाई तो ये है कि हरियाणा में यूरिया की कोई कमी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ बनेगा कानून? CM सैनी से हुई मांग; HSGPC का चुनाव भी जनवरी तक

    किसानों को सब कुछ मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के किसानों से कहना चाहूंगा कि घबराने की जरूरत नहीं है, आपको सब कुछ मुहैया कराया जाएगा। पंजाब में तो वे व्यवस्था को और भी खराब करने में विश्वास रखते हैं। हमने पराली प्रबंधन पर अच्छा काम किया है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पराली प्रबंधन की सराहना भी की थी।

    पंजाब में डीएपी को लेकर सीएम मान ने उठाया बड़ा कदम

    वहीं, पंजाब में डीएपी की उपलब्धता के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में डीएपी आपूर्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डालने के लिए 27 अक्टूबर को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री, जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण समय के दौरान पंजाब को डीएपी आपूर्ति की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

    इसके बाद, जेपी नड्डा ने उन्हें केंद्र की प्रतिबद्धता और पंजाब के लिए डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में मान के अलावा सचिव (उर्वरक), पंजाब के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंजाब) भी शामिल हुए।

    'डीएपी की निर्बाध उपलब्धता के लिए किया जा रहा काम'

    केंद्रीय मंत्री नड्डा ने पंजाब प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उर्वरक विभाग बिना किसी देरी के राज्य तक पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है।

    उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब के किसानों को डीएपी की निर्बाध उपलब्धता की गारंटी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्र सरकार देश भर में किसानों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    उन्होंने कहा कि किसानों की संतुष्टि सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी प्रयास समय पर उर्वरक आपूर्ति देने पर केंद्रित हैं। उर्वरक विभाग राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट पंजाब की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उर्वरक कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- अब शुद्ध हवा में सांस लेंगे हरियाणा के लोग, किसानों समझ गए पराली का महत्व; निस्तारण के लिए 1 लाख रजिस्ट्रेशन