हरियाणा के रोहतक में शादी में गया था बैंक मैनेजर का पूरा परिवार, घर लौटे तो उड़ गया होश; बुलानी पड़ गई पुलिस
हरियाणा (Haryana News) के रोहतक में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। सेक्टर-28 ओमेक्स सिटी में ग्रामीण बैंक के मैनेजर मनीष सिहाग के घर में चोरों ने सेंध लगाई और 22 हजार रुपये सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक जिले में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रोहतक के सेक्टर-28 ओमेक्स सिटी में तीसरी मंजिल पर मकान नंबर 272 में ग्रामीण बैंक के मैनेजर मनीष सिहाग के मकान का ताला तोड़कर चोर 22 हजार रुपये, सोने चांदी के गहने और कीमती घड़ी व चश्मा चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हेलमेट और मास्क पहनकर आए थे आरोपी
चोरों की सारी गतिविधियां मकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपनी पहचान बचाने के लिए चोरों ने हेलमेट पहनकर मास्क लगाए हुए थे।
यह भी पढ़ें- करता था राजमिस्त्री और मजदूरी का काम...अब करने लगा चोरी, पुलिस ने धर दबोचा
अर्बन आइएमटी थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान के प्रयास में लगी हुई है।
शादी में गया हुआ था पूरा परिवार
बता दें कि रोहतक (Rohtak News) के सेक्टर-28 ओमेक्स सिटी में तीसरी मंजिल पर मकान नंबर 272 में रहने वाले मनीष सिहाग ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होन के लिए अपने परिवार के साथ गया था।
20 मार्च को उनके पास दोपहर को तीन बजे पड़ोसी मनोज अरोड़ा का फोन आया कि आपके मकान के मुख्यद्वार के दोनों दरवाजे व उनके ताले टूटे हुए है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: बीटेक पास चोर ने OLX पर बेचे चोरी के 55 मोबाइल फोन, मौज-मस्ती के चक्कर में पहुंचा जेल
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने फोन में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी दो युवक हेलमेट व मास्क लगाकर आए। युवकों ने अपने साथ में एक काले रंग का बैग लिया हुआ था।
जिसमें लाक तोड़ने के औजार थे। आरोपितों ने चार से पांच मिनट में पेचकस समेत अन्य हथियारों की मदद से मकान के दरवाजे का लाक तोड़ लिया। इसके बाद मकान से 22750 रुपये, सोने की एक अंगूठी, एक सोने की चेन, तीन चांदी के सिक्के, चश्में समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।