करता था राजमिस्त्री और मजदूरी का काम...अब करने लगा चोरी, पुलिस ने धर दबोचा
ग्रेटर नोएडा में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से एसी चांदी की मूर्ति समेत कई सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने छह घरों में चोरी करने की बात कबूल की है। चोरों ने कोतवाली क्षेत्र में चार बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शहर की बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में ताकझांक कर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बदमाशों के कब्जे से चोरी के जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान बरामद किया है।
चार बंद घरों में की चोरी
बता दें कि हाल ही में चोरों ने कोतवाली क्षेत्र में चार बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की है। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरोह के चारों सदस्य दिन में सेक्टरों में राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते थे। उस दौरान आसपास के बंद घरों की टोह लेते थे।
ऑटो से आकर दिया घटना को अंजाम
रात के समय ऑटो में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। आरोपियों की पहचान विंशु निवासी ठिठौरा थाना जामिया जिला फतेहपुर, राशिद निवासी गांव सैमरी राजपुरा जिला संभल, सचिन और अशोक कुमार निवासी गांव बैर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: अफगानिस्तान की बल्ले-बल्ले, बांग्लादेश को मिलेंगे 120 करोड़; मालदीव व नेपाल को क्या मिला?
एसी, चांदी की मूर्ति समेत कई समान बरामद
एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एसी, सात हजार रुपये की नकदी, 524 रुपये की भारतीय करेंसी, 113 रुपये की भूटानी करेंसी, दो चांदी की मूर्तियां, सोने-चांदी की सात अंगूठियां, चार आर्टिफिशियल गले के सेट, एक सोने का कंगन, एक चांदी की कटोरी व गिलास, तीन घड़ियां, दो पासपोर्ट समेत घरों से चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया है।
चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के गामा दो सेक्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
ऐसे करते थे चोरी की वारदात
गिरोह के सदस्य दिन में मिस्त्री और मजदूर बनकर सेक्टरों, सोसायटियों और कॉलोनियों में जाकर बंद घरों की रेकी करते थे और रात में ऑटो में सवार होकर घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
छह घरों में की चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने छह घरों से चोरी करने की बात कबूल की है। इनमें से चार चोरियां बीटा 2 थाना क्षेत्र की हैं। बीटा 2 थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि गामा 2 सेक्टर में चोरी की वारदात के दौरान चोरों को सेक्टर में आते-जाते समय पकड़ा गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए चोर
चोर एक घर के पास काम करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जहां चोरी की वारदात हुई थी। शक के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 1 के पास गोल चक्कर से गामा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।