Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में मेड ने 70 लाख की चोरी की, 15 दिन पहले ही मिली थी नौकरी; ऐसे ले उड़ी पैसा और जेवर

    Gurugram Helper Theft गुड़गांव में एक घरेलू सहायिका ने अपने मालकि की पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले तो बेहोश कर दिया और उसके बाद घर से 50 तोले सोने के जेवर और 20 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे जरूरी बात सिर्फ 15 दिन पहले ही महिला को नौकरी पर रखा गया था।

    By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    Gurugram Crime: मेड ने खाने में नशीला पदार्थ खिला महिला को किया बेहोश, 70 लाख की चोरी। प्रतीकात्क फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दो सप्ताह पहले रखी गई घरेलू सहायिका ने निगम ठेकेदार के घर में उनकी पत्नी को अकेला पाकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। घर की अलमारी में रखे सेफ का ताला तोड़कर 50 तोले सोने के जेवर व 20 लाख की नकदी चोरी कर फरार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया और घरेलू सहायिका के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया। घरेलू सहायिका नेपाल की रहने वाली थी। निगम ठेकेदार ने 15 दिन पहले उसे एक जानकार के माध्यम से घर में काम पर रखा था।

    देवेंद्र मलिक की पत्नी घर में थी अकेली

    न्यू पालम विहार फेस एक निवासी देवेंद्र मलिक ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह निगम में ठेकेदार हैं और परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार को वह ड्यूटी पर चले गए थे। उनके दोनों बच्चे भी सुबह आठ बजे स्कूल चले गए। घर में उनकी पत्नी रितु मलिक अकेली थीं।

    घर पर निर्मला नाम की महिला घरेलू सहायिका के तौर पर मौजूद थी। करीब 11 बजे उनकी पत्नी ने फोन कर कहा कि खाने के बाद उन्हें चक्कर आ रहे हैं। इस पर जब वह घर पहुंचे तो उनकी पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में मिलीं। कमरे में रखी अलमारी में सेफ का ताला टूटा हआ था।

    50 तोला सोना और चांदी के जेवर गायब

    वह तुरंत ही पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घरेलू सहायिका को ढूंढा गया तो वह नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि घरेलू सहायिका ने ही खाना बनाया था। उसने ही खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर खिला दिया और अपने साथी के साथ घर से चोरी कर फरार हो गई। उन्होंने बताया कि सेफ से करीब 50 तोला सोना, चांदी के जेवर और 20 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है।

    शिकायत के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कमरे से एक लोहे की राड, पेचकस और हथौड़ी बरामद की गई। आसपास के लोगों से घरेलू सहायिका के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थाना पुलिस (gurugram police) ने कहा कि जल्द ही आरोपित महिला को गिरफ्तार किया जाएगा। घर में बनी सब्जी को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में अकाउंटेंट ने किया सुसाइड, परिजनों ने काम के दबाव का लगाया आरोप; पुलिस ने शुरू की जांच