Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल के अलावा अपने फार्म को एडिट कर सकेंगे विद्यार्थी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jun 2017 10:33 AM (IST)

    काॅलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी फार्म में गड़बड़ी को 30 जून तक खुद ठीक कर सकते हैं। जेंडर, कैटेगरी व डोमिसाइल की त्रुटियों को वे खुद ठीक नहीं कर स‍कते।

    जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल के अलावा अपने फार्म को एडिट कर सकेंगे विद्यार्थी

    जेएनएन, रोहतक। कॉलेजों और विश्‍वविद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी अपने फार्म में गड़बड़ी रह जाने पर खुद ठीक कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय फार्म में कुछ गलती कर दी, वे खुद इसे ठीक कर सकते हैं, लेकिन वे जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल खुद नहीं ठीक कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च्तर शिक्षा विभाग ने उन विद्यार्थियों को अपनी गलतियां सुधारने का एक मौका दिया है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने फार्म में त्रुटि ठीक करने के विकल्प को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया है। इसमें विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद फार्म को अपने स्तर ही एडिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: विदेश में था पति तो पत्नी किसी और को दे बैठी दिल, समझाने पर हुई फरार

    विद्यार्थी जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल में खुद बदलाव नहीं कर सकते। यदि इसके अलावा कोई गलती है तो उसे वे अपने स्तर पर ही ठीक कर सकते हैं। विभाग के इस फैसले के तहत विद्यार्थी 30 जून तक फार्म की त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

    दरअसल, ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को आ रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने सभी कॉलेजों कॉलेजों के दाखिले के लिए लगाए गए नोडल अधिकारियों को बुलाया था। बैठक में नोडल अधिकारियों ने अपनी समस्या रखी कि इस बार फार्म में एडिट का आप्शन न आने के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने फार्म में एडिट का आप्शन खोल दिया है।

    इन कॉलम में कर सकते हैं एडिट

    विद्यार्थी अपने नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और भरे गए नंबरों में एडिट कर सकते हैं। यूजी कोर्स के विद्यार्थियों के लिए एडिट करने की आखिरी तारीख 30 जून है जबकि पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल में एडिट करने के लिए अपनाना होगा ये रास्ता

    पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के एडमिशन के नोडल अधिकारी सूरज प्रकाश यादव ने बताया कि जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल में विद्यार्थी स्वयं से एडिट नहीं कर सकते हैं। इन तीन कॉलमों में एडिट करने के लिए विद्यार्थियों को अपने आवेदन फार्म में फोटो के नीचे बने एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फार्म में एडिट करने का विकल्प खुल जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पढ़ाई में दो साल से अधिक का गैप हुअा तो कॉलेजों में नहीं मिलेगा दाखिला

    इसमें जेंडर, कैटेगरी और डोमिसाइल के कॉलम को बदलने के लिए इससे संबंधित कागजात को ही वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। अपलोड करने का ऑप्शन इन कॉलम के नीचे ही बना होगा। विद्यार्थी संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड कर देगा तो उसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा उसे वेरीफाई किया जाएगा। इसके बाद वहीं से ही वह एडिट हो जाएगा।

    ---------

    मदवि की कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने मार्च-अप्रैल 2017 में आयोजित बीबीए,बीबीए-सीएएम, बीबीए-बीई, बीबीए-सेकेंड के छठे सेमेस्टर के फुल व रिअपीयर की परीक्षाओं तथा बीबीए, बीबीए-सीएएम, बीबीए-बीई, बीबीए-सेकेंड के पांचवें सेमेस्टर की रिअपीयर की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

    मदवि से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज अपने स्तर पर करेंगे एडमिशन

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थान सत्र 2017-18 में बीबीए और बीसीए के प्रवेश अपने स्तर पर करेंगे। मदवि की शैक्षिक शाखा ने इस बारे में परिपत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि बीबीए और बीसीए में प्रवेश प्रक्रिया एमडीयू के रूल एंड रेगुलेशन के तहत संबद्ध इंजीनियङ्क्षरग कालेज/संस्थान अपने स्तर पर ही करेंगे। एडमिशन यूनिवर्सिटी नियमों के तहत ही मेरिट आधार पर होंगे।

    यूआइइटी में प्रवेश परीक्षा शुरू

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआइइटी) में सत्र 2017-18 में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यूआइइटी  निदेशक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि बीटेक-प्रथम वर्ष/बी.टेक(एलईईटी) सीएसई, ईसीई, एमई, सीई, बायोटेक में एडमिशन हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा कंडक्टिड किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में हरियाणा बीटेक प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से जी मेंस 2017 के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा।

    प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि बीटेक-बायोटेक्नोलॉजी की 30 सीटों पर सीधे दाखिला एडमिशन बारहवीं कक्षा में फिजिक्स और बायोलॉजी के साथ केमिस्ट्री/बायोटेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस कंपल्सरी विषय वाले विद्यार्थियों के मेरिट के आधार पर होंगे। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून तक किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: ईसाई धर्म प्रचारक ट्यूशन के बहाने करता रहा दुष्कर्म, छात्रा हुई गर्भवती

    उन्होंने बताया कि एमटेक-सीएसई, एसई, ईसीई,एमई, एम एंड ए, बायोटेकमें एडमिशन गेट स्कोर/एमडीयू प्रास्पेक्ट 2017-2018 के क्राइटेरिया के आधार पर होंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिशन फार्म आवेदन करना होगा तथा कंपलीट फार्म यूआइइटी में जमा करवाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। विस्तार से जानकारी तथा एप्लीकेशन फार्म यूआइइटी वेबसाइट तथा एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।