Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई में दो साल से अधिक का गैप हुअा तो कॉलेजों में नहीं मिलेगा दाखिला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jun 2017 10:00 AM (IST)

    हरियाणा में उच्‍चतर शिक्षा में दाखिले के नियम में बदलाव किया गया है। अब यदि किसी विद्यार्थी ने दो साल से अधिक समय तक पढ़ाई छोड़ दी है तो उसे कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलेगा।

    पढ़ाई में दो साल से अधिक का गैप हुअा तो कॉलेजों में नहीं मिलेगा दाखिला

    जेएनएन, रोहतक। हरियाणा में  उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस बार दाखिले के लिए नया नियम बनाया है। इसमें अब वे विद्यार्थी रेगुलर मोड (नियमित रूप) में एडमिशन नहीं ले पाएंगे जिन्होंने बीच में दो साल से अधिक समय तक पढ़ाई छोड़ी है। इस स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों के सामने डिस्टेंस लर्निंग या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ही पढ़ाई करने का ही विकल्प बचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल का गैप होने पर दे सकेंगे शपथ प्रमाण पत्र, अधिक गैप होने पर नहीं मिलेगा दाखिला

    पिछले वर्ष तक पढ़ाई में दो साल या उससे ज्यादा का गैप होने पर पहले विद्यार्थी को दाखिले के समय एक शपथ पत्र देना होता था। इसमें विद्यार्थी अपने गैप होने वाले समय के बारे में उल्लेख करता था। इससे एक बार पढ़ाई छूट जाने के बाद दोबारा से उसे कॉॅलेज में दाखिला मिल जाता था। मगर इस वर्ष दो साल से ज्यादा का गैप होने की स्थिति में ये शपथ पत्र मान्य नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें: विदेश में था पति तो पत्नी किसी और को दे बैठी दिल, समझाने पर हुई फरार

    ऑनलाइन पोर्टल में नहीं आ रहा है ऑप्शन, विद्यार्थी हो रहे हैं परेशान

    आल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या अमिता खोखर ने बताया कि इस नियम का खामियाजा सबसे ज्यादा लड़कियों को भुगतना पड़ेगा। कई बार विपरीत परिस्थितियों के कारण उनकी पढ़ाई छूट जाती थी लेकिन शपथ पत्र देकर वह दोबारा से कॉलेज में दाखिला ले सकती थीं। लेकिन अब इस नियम के कारण उन्हें दोबारा से कॉलेज में नियमित शिक्षा के तहत दाखिला नहीं मिल पाएगा।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में हाईवे किनारे परोसी जा सकेगी शराब, विधानसभा में बिल पास